हरियाणा पुलिस के 1265 जवानों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM नायब सैनी, क्या कहा?
Haryana Police: सीएम नायब सिंह सैनी ने आज हरियाणा पुलिस की बेसिक रिक्रूट बैच 90 के पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा बिना पर्ची-बिना खर्ची के युवाओं को नौकरियां देने का सिलसिला जारी हैं.
![हरियाणा पुलिस के 1265 जवानों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM नायब सैनी, क्या कहा? CM Nayab Singh Saini attended Haryana Police passing out parade in Rohtak हरियाणा पुलिस के 1265 जवानों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए CM नायब सैनी, क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/24/34112c2340d045f039c0cd50a41778601721810773296743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा के रोहतक के सुनारिया में स्थित पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में आज पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया. इसमें ट्रेनिंग कर पास आउट हुए हरियाणा पुलिस के 1265 जवानों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. उन्होंने परेड का निरीक्षण किया और ट्रेनिंग लेने वाले पुलिस जवानों को शपथ दिलाई. कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान सीएम सैनी ने कहा कि मैं आज पासआउट हुए 1265 जवानों को बधाई देता हूं. मुझे गर्व है कि भर्ती पारदर्शी प्रक्रिया से हुई है. इससे हरियाणा पुलिस मजबूत होगी.
सीएम सैनी ने आगे कहा कि हरियाणा के लोगों को पुलिस से सहयोग, सुरक्षा का भाव और मजबूत होगा. हमारी पुलिस अपराधियों और नशीली दवाओं के दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करती है. यह परिवर्तन राज्य में भाजपा सरकार की ओर से लाया गया है.
‘भर्ती गैंग पर सीएम सैनी ने बोला हमला’
सीएम सैनी ने एक बार फिर भर्ती गैंग को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भर्ती गैंग भर्तियों को रोकने के लिए पूरा प्रयास करती है. सभी को उनको बारे में मालूम है कि वो लोग कौन है. भर्ती रोको गैंग कोई भी भर्ती निकलती है तो सबसे पहले कोर्ट का दरवाजा खटखटाते है. भर्ती गैंग कितनी भी कोशिश कर ले बिना पर्ची-बिना खर्ची के पारदर्शिता के आधार पर आज गरीब का बेटा भी हरियाणा सरकार में नौकरी लगता है. हरियाणा पुलिस में भर्ती होता है, एसडीएम लग जाता है, तहसीलदार लग जाता है ये परिवर्तन भारतीय जनता पार्टी की हमारी सरकार ने किया है. इसका लाभ आज आम लोगों को गरीब व्यक्ति को मिल रहा है.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि जो 1265 जवान पासआउट हुए है वो भी गरीब परिवारों से हैं. आज उनके परिवारों को भी गर्व महसूस हो रहा है नहीं तो हम देखते थे कि भ्रष्टाचार के आधार पर नौकरी मिलती थी, जब नौकरी मिलती थी तो वो उत्साह और जोश नहीं होता था क्योंकि उस व्यक्ति के अंदर होता था कि मैं पैसे देकर लगा हूं. जिस गति से काम करना चाहिए था वो गति नहीं बनती थी. लेकिन, आज जब बिना पर्ची और खर्ची के नौकरी मिल रही है तो उन लोगों में भी जोश है.
वहीं एक्स पर पोस्ट कर सीएम सैनी ने लिखा कि बिना पर्ची-बिना खर्ची के हरियाणा के युवाओं को नौकरियां देने का सिलसिला अनवरत जारी हैं. हर विभाग में न सिर्फ तेजी से भर्तियां हो रही हैं, बल्कि समय पर ट्रेनिंग पूरा करवा कर उन्हें नियुक्त भी किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें: Punjab: पठानकोट में घुसे 7 संदिग्ध, महिला से मांगा पानी, फिर जंगल की ओर गए, तलाश में जुटे पुलिस-सेना के जवान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)