Haryana Latest News: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी कुरुक्षेत्र में राहगीरी डे कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान ब्रह्मसरोवर के अर्जुन चौक पर बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने भाग लिया बच्चों ने कई तरह की खेल प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी बॉक्सिंग और शतरंज में हाथ आजमाया.


इसके साथ ही देशभक्ति के गीतों पर सीएम सैनी तिरंगा लहराते दिखाई दिए. कार्यक्रम के दौरान वन विभाग की तरफ से हजारों पौधे भी लगाए गए. उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ. 


इस कार्यक्रम से पहले ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाने को लेकर रोड मैप तैयार किया गया था. इस साथ ही नगर परिषद की तरफ से ब्रह्मसरोवर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ किया गया था.


पिछले राहगीरी डे पर साइकिल चलाते दिखे थे मुख्यमंत्री
बता दें कि इससे पिछले सप्ताह रविवार को राहगीरी डे पर कार्यक्रम में सीएम नायब सिंह सैनी ने साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाई. इसके बाद मुख्यमंत्री खुद भी साइकिल रैली में साइकिल चलाते दिखाई दिए थे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम की भी शुरूआत की थी और कहा था कि इस अभियान के तहत हरियाणा में डेढ़ करोड़ पौधे लगाए जाएंगे. पिछले 10 सालों में हरियाणा सरकार ने 18 करोड़ पेड़ लगाए थे. वहीं उन्होंने 50 हजार वन मित्र रखे जाने की भी बात कही थी. इन वन मित्रों को पौधा लगाने और उनका पालन करने के लिए 20 रुपए प्रति पौधा देने को कहा.



मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत बस को दिखाई हरी झंडी
वहीं इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने राम लला के दर्शन के लिए तीर्थ यात्रियों का जत्था हिसार से अयोध्या के लिए रवाना किया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रभु श्रीराम के भक्तों की सेवा में हरियाणा सरकार तत्पर है. अपने बुजुर्गों और माता बहनों के लिए भगवान श्री राम लाल के दर्शन को सुलभ बनाना हरियाणा सरकार का पुनीत कर्तव्य है. मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना का उद्देश्य ही यही है कि राम भक्तों को निःशुल्क अपने आराध्य के दर्शन कराए जाएं.


यह भी पढ़ें: Haryana: विधायक सुरेंद्र पंवार की गिरफ्तारी पर अनिल विज का तंज, 'सरकता जा रहा है कांग्रेस के....'