CM Nayab Singh Saini Cabinet Meeting: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी 5 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में अस्थाई कर्मचारियों को पक्का करने की मांग को मंजूरी दे सकते हैं. काफी समय से हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग चलती आ रही थी इसी को ध्यान में रखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री इस पर विचार कर रहे हैं जल्द ही कच्चे कर्मचारी पक्के हो सकते हैं . 


इसके लिए एक कमेटी का गठन भी किया जा चुका है इसमें यह भी देखा जाना है कि कितने समय से कर्मचारी काम कर रहा है वह समय सीमा भी कमेटी तय करेगी उसे समय सीमा के बाद कच्चे कर्मचारियों को पक्का कर दिया जाएगा. 


योजना को लेकर सरकार ने कर दी कमेटी गठित
हरियाणा में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं इसी को लेकर हरियाणा सरकार ने बहुत बड़ा दांव खेला है. हरियाणा में काफी समय से कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने की मांग चली आ रही है जिसको लेकर कई बार कर्मचारी प्रदर्शन भी करते नजर आए हैं. हरियाणा सरकार ने इस योजना को लेकर कमेटी गठित कर दी है जो तय करेगी कि कर्मचारी कितने साल से कम कर रहा है इसमें 5 साल, 7 साल या 10 साल कुछ भी हो सकता है. 


हरियाणा सरकार के सूत्रों के अनुसार ये पता चला है की हरियाणा कौशल रोजगार निगम पोर्ट किए गए कर्मचारियों को पक्का करने पर विचार किया जा रहा है. सूत्रों ने बताया कि कई कर्मचारी ऐसे भी हैं जो जो विभाग में तो कम कर रहे हैं लेकिन उन्होंने हरियाणा कौशल रोजगार निगम में पोर्ट नहीं किया है ऐसे कर्मचारियों पर भी बैठक में चर्चा की जाएगी. 


वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की थी पहली बैठक
हरियाणा में वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की 26 जुलाई को एक बैठक हुई थी जिसमें हरियाणा सरकार द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने के लिए अधिकारियों की टीम गठित की गई थी. हालांकि यह है वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों की पहली बैठक थी जिसमें कई फैसले लिए गए हैं अभी और भी बैठक करने के बाद लिए गए फैसलों को मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री इस पर मोहर लगाएंगे. 


सूत्रों ने बताया है कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले लगने वाली आचार संहिता से पहले ही मुख्यमंत्री कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने वाला ड्राफ्ट पास कर देंगे. जिससे कई सालों से कच्चे कर्मचारी जो लगातार पक्का करने की मांग को प्रदर्शन करते हैं उनमें खुशी की लहर भी जाग उठी है.


ये भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा कांग्रेस में गुटबाजी? कुमारी शैलजा के सवाल पर क्या बोले भूपिंदर सिंह हुड्डा