'... तो कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं था', भिवानी में CM नायब सैनी का बड़ा दावा
Haryana Election 2024: बीजेपी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में तीसरी बार सरकार बनाने का दावा किया है. CM नायब सिंह सैनी ने भिवानी की जन आशीर्वाद रैली में कहा कि हरियाणा का हर कोना यही आवाज उठा रहा है.
CM Nayab Singh Saini News: हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी एक्टिव हो गई है. इसी बीच मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार दावा कर रहे हैं कि तीसरी बार भी हरियाणा की जनता बीजेपी की ही सरकार बनाएगी. यही बात सोमवार (26 अगस्त) को उन्होंने भिवानी में हो रही जन आशीर्वाद रैली में भी कही.
भिवानी के तोशाम में जन आशीर्वाद रैली में आई जनता को संबोधित करते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा, "मुझे पता है आपके दिमाग में क्या चल रहा है. हरियाणा के हर कोने से एक ही आवाज आ रही है- 'अबकी बार तीसरा बार बीजेपी की सरकार.' यही आवाज चंडीगढ़ और दिल्ली में भी गूंज रही है."
'कांग्रेस के पास नहीं था कोई जवाब'- सीएम सैनी
हरियाणा में डबल इंजन सरकार का फायदा गिनाते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जबसे कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी सरकार के पिछले 2 महीने के काम देखे हैं, वे शांत हो गए हैं. सीएम ने कहा, "कांग्रेस को जब सरकार के 2 महीने के कामकाज का ब्योरा दिखाया गया, तो उनके पास कोई जवाब ही नहीं था. 10 साल के काम की तो बात ही छोड़ दीजिए."
भिवानी में गिनाए बीजेपी के काम
बीजेपी के काम गिनाते हुए सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार ने तोशाम क्षेत्र में हर जगह पानी पहुंचाया है. एमएसपी पर अनाज खरीदा है और बच्चों को सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई है. इसी के साथ उन्होंने दावा किया कि तीसरी बार सरकार में आने पर ये काम और भी तेज हो जाएंगे.
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल को श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इसी के साथ उन्होंने कहा, "बंसीलाल हरियाणा के निर्माता थे. ऐसी महान शख्सियत और उनकी कर्म भूमि को हम प्रणाम करते हैं." वहीं, हुड्डा पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, 'वह तो बंसीलाल जैसी महान शख्सियत से कुछ नहीं सीख पाए, लेकिन हम जरूर सीखेंगे.'
यह भी पढ़ें: Haryana Vidhan Sabha Chunav: हरियाणा में होगी जाति जनगणना! विधानसभा चुनाव के बीच कुमारी सैलजा का बड़ा वादा