Nayab Singh Saini On Congress: लोकसभा चुनाव के बाद अब हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां की जा रही है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने एक बार फिर से कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा का नाम लिए बिना कहा कि राज्य में पिता पुत्र एक दूसरे को प्रोजेक्ट करने में लगे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी दावा किया कि राज्य में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी.


मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा, ''हरियाणा में लोगों और गरीब की सरकार है. सरकार ने गरीब, किसान महिलाओं के हित में कदम उठाए हैं. आने वाले समय में तीसरी बार बीजेपी सरकार बनाएगी. हमारा वोट बैंक बढ़ा है, कुछ समीकरण इस प्रकार के बन जाते हैं जिससे कि हमारी सीटें कम रही हैं." 


हरियाणा में तीसरी बार बनेगी बीजेपी की सरकार- सीएम सैनी


हमारी सरकार ने कई कार्य किए हैं. चाहे वो युवाओं को रोजगार देने की बात हो, चाहे समान रुप से हरियाणा प्रदेश के विकास करने की बात हो. आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी तीसरी बार बहुत बड़े मैंडेट के साथ सरकार बनाएगी. दूसरी तरफ देखें तो जिस प्रकार से कांग्रेस अपने एक ही नेता राहुल गांधी को प्रमोट करने में लगी है. उसी तरह से हरियाणा में भी पिता-पुत्र एक दूसरे को प्रोजेक्ट करने में लगे हैं. ये पार्टी नहीं बल्कि पारिवारिक दल है.''






इससे पहले 21 जून को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उनकी सरकार के अल्पमत में होने के कांग्रेस के दावे को भ्रामक करार दिया था. मुख्यमंत्री ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपे जाने को लेकर कहा था कि उनकी सरकार विधानसभा में अल्पमत में नहीं है और उसके पास पूर्ण बहुमत है. 


उन्होंने ये भी कहा कि जब हमने बहुमत साबित किया तब भूपेन्द्र हुड्डा खुद विधानसभा में मौजूद थे. साथ ही सीएम सैनी ने कहा था कि उनकी सरकार किसान और गरीबों के हित के में विकास के काम करने में जुटी है.


ये भी पढ़ें:


NSUI के हरियाणा अध्यक्ष किए गए नजरबंद तो कांग्रेस ने धर्मेंद्र प्रधान पर बोला हमला, 'पेपर लीक मंत्री...'