Swapnil Kusale ने पेरिस ओलंपिक में जीता मेडल, CM नायाब सिंह सैनी बोले- 'हमारी खेल नीति PM मोदी के...'
Paris Olympics 2024: भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में भारत का मान बढ़ाया है. उन्होंने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
CM Nayab Singh Saini On Swapnil Kusale: पेरिस ओलंपिक में भारत को तीसरा मेडल जिताकर भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रच दिया. स्वप्निल ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. वहीं उनके इस कारनामे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई दी है. साथ उन्होंने ओलंपिक में खिलाड़ियों के प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खेल नीति को भी दिया है.
सीएम नायाब सिंह सैनी ने कहा, "स्वप्निल ने साकार किया है पूरे देश का स्वप्न. स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है. स्वप्निल कुसाले ने अपने पहले ही ओलंपिक गेम्स में 50 मीटर राइफल तीन पोजीशन में यह मेडल जीता जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है."
स्वप्निल ने साकार किया है पूरे देश का स्वप्न।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 1, 2024
स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है।स्वप्निल कुसाले ने अपने पहले ही ओलंपिक गेम्स में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह मेडल जीता जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है।
लगातार पदक तालिका में… pic.twitter.com/2Bfl6iifSo
उन्होंने आगे कहा, "लगातार पदक तालिका में बढ़ रहा भारत का दबदबा ये बताता है कि हमारी खेल नीति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में सफल हो रही है.
सीएम एकनाथ शिंदे ने भी दी बधाई
वहीं स्वप्निल कुसाले की इस उपलब्धि पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी बधाई दी है. उन्होंने कहा कि स्वप्निल कुसाले को सरकार की तरफ से जो मदद करनी चाहिए वह मदद हम करेंगे. बता दें कि स्वप्निल कुसाले महाराष्ट्र के कोल्हापुर में रहने वाले हैं.
स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक में पुरूषेां की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत को पहली बार कांस्य पदक जीता है. क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451 . 4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया है.
बता दें भारत का इन खेलों में यह तीसरा कांस्य है. इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य जीता था.
ये भी पढ़ें