Haryana Politics: क्या खत्म हुई अनिल विज की नाराजगी? मिलने पहुंचे CM नायब सैनी, बोले- 'इस तरह की घटनाएं...'
Haryana News: सियासी उलटफेर के बाद से नाराज चल रहे अनिल विज को मनाने के लिए शुक्रवार को हरियाणा के सीएम नायब सैनी उनके आवास पर पहुंचे. 12 मार्च को विधायक दल की बैठक के बाद विज नाराज होकर लौट आए थे.
![Haryana Politics: क्या खत्म हुई अनिल विज की नाराजगी? मिलने पहुंचे CM नायब सैनी, बोले- 'इस तरह की घटनाएं...' CM Nayab Singh Saini meet Haryana Ex Home Minister Anil Vij Said he is not disgruntled Haryana Politics: क्या खत्म हुई अनिल विज की नाराजगी? मिलने पहुंचे CM नायब सैनी, बोले- 'इस तरह की घटनाएं...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/22/7a876df878eb72bb76576f70eb7334cc1711095668411743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा में सियासी उलटफेर के बाद से पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज नाराज चल रहे है. नाराज अनिल विज से मिलने के लिए आज खुद मुख्यमंत्री नायब सैनी उनके अंबाला में आवास पर पहुंचे. इस दौरान अनिल विज ने बुके देकर सीएम सैनी का स्वागत किया. जिसके बाद दोनों घर के अंदर चले गए और दोनों के बीच करीब 40 मिनट तक बातचीत हुई. मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद अनिल विज की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने मुस्कराते हुए कहा मुलाकात हुई, कुछ बात हुई.
ऐसी घटनाएं होती रहती है, दिल पर नहीं लगाता’
अनिल विज ने आगे कहा कि वो नाराज नहीं है. इस तरह की घटनाएं होती रहती है, वो दिल पर नहीं लगाते. वहीं मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि मैं आज अनिल विज से मिलने आया था क्योंकि वे हमारे वरिष्ठ नेता हैं और इनके मार्गदर्शन में ही हमें लोकसभा की 10 की 10 सीटें जीतनी है और हमें मिलकर काम को आगे बढ़ाना है. हम बहुमत के साथ 10 की 10 सीटें जीतेंगे.
विधायक दल की बैठक से नाराज होकर चले गए थे अनिल विज
आपको बता दें कि चंडीगढ़ में विधायक दल की बैठक में जब नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री चुना गया था तब अनिल विज बैठक छोड़कर अंबाला लौट आए थे. वे शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल नहीं हुए थे. वहीं गुरुवार को सीएम नायब सैनी का काफिला अंबाला कैंट से होकर गुजरा था लेकिन वे अनिल विज से मिलकर नहीं गए थे. इसपर जब अनिल विज से मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मेरे आवास पर आते तो उन्हें चाय पिलाता.
इसके साथ अनिल विज ने खुद को बीजेपी का अनन्य भक्त बताया था. उन्होंने कहा कि चाहे परिस्थितियां कितनी भी बदली हो उन्होंने बीजेपी के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे.
सीएम सैनी की भी आई थी प्रतिक्रिया
आपको बता दें कि वहीं जब गुरुवार को सीएम नायब सैनी से अनिल विज की नाराजगी को लेकर सवाल किया गया था तो उन्होंने कहा ता कि वो अनिल विज के घर भी जाएंगे और चाय भी पीएंगे. अनिल विज वरिष्ठ नेता है उनसे मार्गदर्शन मिलता है उनका आर्शीवाद पहले भी था और अब भी है.
यह भी पढ़ें: Haryana Weather Today: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ का फिर दिखेगा असर, झमाझम बारिश का अलर्ट
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)