Haryana Politics: ‘पहले अपने बापू का हिसाब दें, उस समय...’, CM नायब सैनी का दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना
Haryana News: सीएम नायब सिंह सैनी ने हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा को लेकर दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का काम किया.
![Haryana Politics: ‘पहले अपने बापू का हिसाब दें, उस समय...’, CM नायब सैनी का दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना CM Nayab Singh Saini targeted Congress MP Deepender Singh Hooda Haryana Mange Hisab Yatra Haryana Politics: ‘पहले अपने बापू का हिसाब दें, उस समय...’, CM नायब सैनी का दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/23/899da369f75eb55770f990b73630afaa1721702796200743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana Latest News: हरियाणा की रोहतक लोकसभा सीट से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा मांगे हिसाब यात्रा के जरिए बीजेपी सरकार से 10 सालों के कार्यकाल का हिसाब मांग रहे हैं. इसको लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि दीपेंद्र सिंह हुड्डा पहले अपने बापू का हिसाब दें, वो अपने बापू के कार्यकाल के बारे में भी बताएं कि उस समय क्या हालात होते थे, उन्होंने क्या काम किया है. ये झूठ की यात्रा है. लोगों में झूठ फैलाने का काम किया जा रहा है.
सीएम सैनी ने दीपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए आगे कहा कि इनके जो सरगना राहुल गांधी है वो सारा दिन झूठ बोलते हैं. झूठ बोलकर लोगों को बरगलाने का काम किया जाता है. हुड्डा भी कांग्रेस के कार्यकाल का हिसाब दें. 3 दिन में गैस का सिलेंडर इनके कार्यकाल में मिलता था. किस तरह से नौकरियां बिकती थीं, गर्मी में बिजली मात्र 2-3 घंटे मिलती थी. क्या हालात थे किस प्रकार की स्थिति थी लोग ये भूले नहीं हैं अभी.
‘10 वर्षों में समान रूप से विकास हुआ’
मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों को फसल बेचने, बुजुर्गों को पेंशन लेने में दिक्कत आती थी. कांग्रेस के समय में हर क्षेत्र में स्थिति चरमचाई हुई थी. उनके समय में विकास अवरूद्ध था. पूरे हरियाणा के लोग क्षेत्रवाद और परिवारवाद के पनपने की बात कहते थे. विकास समान रूप से नहीं होने की बात कहते थे. लेकिन, इन 10 वर्षों के अंदर समान रूप से विकास हुआ है. समस्याओं का समाधान भी हमारी सरकार मजबूती से कर रही है.
‘वो नहीं चाहते युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार मिले’
सीएम सैनी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुआ कहा कि वो नहीं चाहते कि युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के रोजगार मिले. वे लगातार उनमे बाधा बने हुए हैं. लेकिन, फिर भी हम कोर्ट के अंदर युवाओं के लिए लड़ाई लड़ते हैं और उन्हें न्याय दिलाते हैं.
यह भी पढ़ें: 'बीजेपी नहीं चाहती कि गरीब का बच्चा...', AAP उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने नायाब सिंह सैनी सरकार को घेरा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)