Nayab Singh Saini on Congress: हरियाणा में बीजेपी की राज्यसभा उम्मीदवार किरण चौधरी निर्विरोध सांसद चुनी गई हैं. मंगलवार को उन्हें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा प्रमाण पत्र भी मिल गया है. इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किरण चौधरी को बधाई दी और कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा.
सीएम नायब सैनी ने कहा, "राज्यसभा के लिए किरण चौधरी को एकतरफा जीत मिली है. इसके लिए किरण चौधरी को बधाई और शुभकामनाएं. कांग्रेस लगातार दुष्प्रचार कर रही थी कि बीजेपी सरकार अल्पमत में है. ये बात बार-बार कही गई. अब किरण चौधरी के जरिए कांग्रेस को शीशा दिखा दिया गया है. बीजेपी के पास राज्यसभा की सभी सीटें हो गई हैं."
'जो झूठ बोलते थे, फॉर्म भी नहीं भर पाए'
सीएम नायब सिंह सैनी ने आगे कहा, "मैं लगातार कहता रहा कि पूरे विपक्ष के सामने 13 मार्च को विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया है, लेकिन विपक्ष द्वारा दुष्प्रचार करना और झूठ बोलना लगातार जारी रहा. मुझे तो इस बात का अचरज है कि जो लोग ये प्रचार कर रहे थे कि सरकार अल्पमत में है, वो फॉर्म तक नहीं भर पाए. कांग्रेस की स्थिति इस प्रकार की हो गई है कि उन्हें सरेंडर करना पड़ा और हार माननी पड़ी. उनकी हिम्मत नहीं हुई कि राज्यसभा में किसी को खड़ा कर दें."
'विधानसभा में भी कांग्रेस नहीं दिखेगी'- सीएम सैनी
इसी के साथ मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दावा करते हुए कहा, "मैं पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस कहीं दिखाई नहीं देगी. बीजेपी तीसरी बार बहुत बड़े मैंडेट के साथ सरकार बना रही है क्योंकि कांग्रेस का झूठ जनता के सामने आ जाता है. ये झूठ अब चलने वाला नहीं है. कांग्रेस भ्रम फैला कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करना चाहती है, लेकिन बीजेपी ऐसा नहीं होने देगी."
यह भी पढ़ें: Haryana Election: दुष्यंत चौटाला-चंद्रशेखर आजाद के बीच गठबंधन, 70 पर JJP लड़ेगी चुनाव, ASP को कितनी सीटें?