(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Himachal Pradesh News: CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने सीएम मनोहर लाल खट्टर से की मुलाकात, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा
Chandigarh: हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर खट्टर ने कहा कि इस उपकर का बोझ हरियाणा के लोगों पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुरानी परियोजनाओं पर कोई उपकर नहीं लगा सकता है.
Chandigarh News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने शनिवार को चंडीगढ़ (Chandigarh) में हरियाणा (Haryana) के अपने समकक्ष मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) से मुलाकात की और आदि उनके साथ बद्री बांध परियोजना (Adi Badri Dam project) और जल उपकर सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की.
बैठक में आदि बद्री बांध परियोजना पर भी विस्तार से चर्चा
हरियाणा सरकार के बयान के अनुसार, खट्टर ने कहा कि कुछ सीमाओं और सड़कों पर बातचीत के अलावा पानी और बिजली के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई. खट्टर ने कहा कि बैठक के दौरान आदि बद्री बांध परियोजना पर भी विस्तार से चर्चा की गई. उन्होंने कहा कि इससे दोनों राज्यों को फायदा होगा. आदि बद्री बांध परियोजना का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा.
सीएम खट्टर ने क्या कहा
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा जल उपकर लगाने के संबंध में भी चर्चा की गई. खट्टर ने कहा कि इस उपकर का बोझ हरियाणा के लोगों पर पड़ेगा. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश पुरानी परियोजनाओं पर कोई उपकर नहीं लगा सकता है. वहीं मुख्यमंत्री सुक्खू ने हरियाणा के सीएम को बताया कि हिमाचल प्रदेश ने जल पर नहीं बल्कि प्रदेश में जो 172 जल विद्युत प्रोजेक्ट हैं उनके बिजली के उत्पादन कर लगाया है. उन्होंने सीएम खट्टर को बताया कि इससे हरियाणा को कोई नुकसान नहीं होगा.
पिछले महीने लगाया गया था कर
बता दें पिछले महीने, पंजाब और हरियाणा ने दावा किया था कि जल विद्युत उत्पादन अधिनियम, 2023 पर एचपी जल उपकर के तहत लगाया गया उपकर अंतरराज्यीय नदी जल विवाद अधिनियम, 1956 का उल्लंघन है. इतना ही नहीं दोनों राज्यों की विधानसभाओं ने भी इस कदम की निंदा करते हुए इस संबंध में प्रस्ताव पारित किए थे.