CM Di Yogshala: पंजाब में ‘CM दी योगशाला’, फेस 2 की शुरुआत, जालंधर, मोहाली, बठिंडा, होशियारपुर और संगरूर को मिली सौगात
Jalandhar News: जालंधर से आज सीएम भगवंत मान ने सीएम दी योगशाला फेस 2 की शुरुआत की है. इस दौरान सरकार के कई मंत्री कार्यक्रम में शामिल रहे. सीएम मान समेत सभी मंत्रियों ने योग किया.
![CM Di Yogshala: पंजाब में ‘CM दी योगशाला’, फेस 2 की शुरुआत, जालंधर, मोहाली, बठिंडा, होशियारपुर और संगरूर को मिली सौगात cm the yogashala phase 2 started in punjab , Jalandhar, Mohali, Bathinda, Hoshiarpur and Sangrur got gifts CM Di Yogshala: पंजाब में ‘CM दी योगशाला’, फेस 2 की शुरुआत, जालंधर, मोहाली, बठिंडा, होशियारपुर और संगरूर को मिली सौगात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/20/116c4402db5c830b796fc110992aa0721687229137481743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने (Bhagwant Mann) आज ‘सीएम दी योगशाला’ के फेस 2 की शुरुआत की. जालंधर के पीएपी मैदान में योगशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम मान समेत कई मंत्री भी शामिल हुए. पहले फेज में जहां लुधियाना, पटियाला, फगवाड़ा और अमृतसर में सीएम दी योगशाला की शुरुआत की गई थी. वहीं आज दूसरे फेज में जालंधर, मोहाली, बठिंडा, होशियारपुर और संगरूर में ‘सीएम दी योगशाला’ की शुरुआत की गई.
सीएम मान ने ट्वीट कर लिखा- बाकी काम बाद में स्वास्थ्य सबसे पहले, आइए हम सब मिलकर पंजाब को स्वस्थ बनाएं, हमारी सरकार का प्रयास सीएम दी योगशाला’ .
कार्यक्रम को लेकर बड़े स्तर पर हुई तैयारियां
‘सीएम दी योगशाला’ के लिए बड़े स्तर पर तैयारियां की गई थी. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन समेत तमाम अन्य प्रदेश सरकार के विभागों अफसरशाही जुटी हुई रही. अफसर कार्यक्रम में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते थे, इसके लिए डिप्टी कमिश्नर एवं पुलिस विभाग के अधिकारी पिछली 2 दिन से बैठकें करने में लगे थे. यहीं नहीं इस कार्यक्रम के लिए पीएपी परिसर के आसपास से निकलने वाली सड़कों एवं पार्किंग को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से बकायदा योजना तैयार की गई थी.
ਬਾਕੀ ਦੇ ਕੰਮ ਬਾਅਦ 'ਚ ਪਹਿਲਾਂ ਸਿਹਤ ਜ਼ਰੂਰੀ ਹੈ... ਆਓ ਸਾਰੇ ਰਲ਼ ਕੇ ਪੰਜਾਬ ਨੂੰ ਤੰਦਰੁਸਤ ਤੇ ਸਿਹਤਮੰਦ ਪੰਜਾਬ ਬਣਾਈਏ... ਸਾਡੀ ਸਰਕਾਰ ਦਾ ਉਪਰਾਲਾ, CM ਦੀ ਯੋਗਸ਼ਾਲਾ... ਜਲੰਧਰ ਤੋਂ Live https://t.co/AEVBHI3L4D
— Bhagwant Mann (@BhagwantMann) June 20, 2023 [/tw]
पटियाला से हुई थी पहले फेज की शुरुआत
आपको बता दें कि बीते अप्रैल माह में सीएम दी योगशाला की शुरुआत पटियाला से की गई थी. इस कार्यक्रम के दौरान दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और सीएम भगवंत मान भी मौजूद रहे थे. सीएम दी योगशाला के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया था कि इस अभियान के तहत अगर किसी जगह 25 लोग समूह में जुटेंगे तो पंजाब सरकार मुफ्त में उनके लिए योग प्रशिक्षक भेजेगी. जिसके लिए पंजाब सरकार द्वारा एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया था. जिसपर सीएम दी योगशाला का लाभ लेने के लिए इच्छुक व्यक्ति को इस पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके बाद उसे अपनी एरिया का पता और फोन नंबर बताना होगा जिसके बाद वहां सरकार की तरफ से योग शिक्षक भेजें जाएंगे.
यह भी पढ़ें: सीएम मान ने गुरबाणी के फ्री टेलीकास्ट का किया ऐलान, अकाली दल और SGPC ने कही ये बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)