Haryana News: आईजीएल यानि इंद्रप्रस्थ गैस ने आज से सीएनजी की कीमतों में भारी कमी की है. गुरुग्राम में अब सीएनजी की कीमत 82.62 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है. इसके अलावा रेवाड़ी में सीएनजी का नया रेट 84.20 रुपये प्रति किलो हो गया है. वहीं करनाल और कैथल में सीएनजी का नया रेट 82.93 रुपये प्रति किलो कर दिया गया है. रविवार सुबह 6 बजे से घटे हुए रेट जारी हो गए है. पीएनजी के दाम में 5 रुपये और सीएनजी के दाम में 5.49 रुपये की कमी की गई है.


लोगों को मिली राहत


आईजीएल के द्वारा शनिवार शाम को ही ये घोषणा कर दी गई थी कि पाइपलाइन के जरिए घरों में सप्लाई हो रही कुकिंग गैस पीएनजी और वाहनों में इस्तेमाल हो रही सीएनजी के दाम में बड़ी कटौती की जा रही है. डोमेस्टिक गैस की कीमतों में बदलाव आने से जहां गुरुग्राम के 20 हजार परिवारों को फायदा मिलेगा. वहीं लाखों वाहन मालिकों को भी महंगी सीएनजी से थोड़ी राहत मिलेगी. गुरुग्राम की अगर बात करें तो शहर में अभी आईजीएल के 15 सीएनजी स्टेशन है जो 24 घंटे खुले रहते है. इन स्टेशनों से करीब रोजाना 1.3 लाख किलोग्राम से अधिक सीएनजी को बेचा जा रहा है. दिल्ली की अगर बात करें तो दिल्ली में इसकी कीमत 73.59 रुपये प्रति किलोग्राम, तो वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 77.20 रुपये प्रति किलोग्राम कीमत कर दी गई है.


अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने भी घटाए दाम


वहीं आपको बता दें कि आईजीएल से पहले अडानी टोटल गैस लिमिटेड ने दिल्ली में सीएनजी और पीएनजी की रेट में कमी की थी. दिल्ली में सीएनजी के रेट में 6 रुपए प्रति किलोग्राम घटाया गया था. अब सीएनजी का रेट 73.59 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है. जिससे लाखों वाहनों चालकों को राहत मिली. दरअसल, केंद्र सरकार की तरफ से घेरलू गैस की कीमतों को लेकर एक नया फॉर्मूला लागू किया गया है जिसका असर सीएनजी- पीएनजी के दामों पर भी दिखने लगा है.


यह भी पढ़ें: Petrol Price in Amritsar: अमृतसर में कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, अब एक लीटर के खर्च करने होंगे इतने रुपए