(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab Weather Updates: पंजाब में ठंड का सितम अभी रहेगा जारी, जानें आज कैसा रहेगा राज्य में मौसम
मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में अभी ठंड का सितम जारी रहेगा. पंजाब के कुछ भागों में हुई बारिश के बाद यहां तापमान में गिरावट होने के कारण लोगों को ठंड की ठिठुरन परेशान कर रही है.
Punjab Weather Updates: पंजाब में लोगों को अभी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब में अभी ठंड का सितम जारी रहेगा. दिल्ली-एनसीआर और पंजाब के कुछ भागों में हुई बारिश के बाद यहां तापमान में गिरावट होने के कारण लोगों को ठंड की ठिठुरन परेशान कर रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज पंजाब के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. हालांकि 11 फरवरी से पंजाब के लोगों को ठंड से राहत मिलने लगेगी और प्रदेश में जमकर धूप खिलेगी. आज पंजाब में दिनभर बादल छाए रहेंगे. वहीं आज अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
अमृतसर
अमृतसर में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. सिर्फ आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. वहीं सप्ताह के अंत तक अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आस-पास पहुंच सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक खराब श्रेणी में 212 है.
जालंधर
जालंधर में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इस पूरे हफ्ते मौसम साफ रहेगा. लेकिन यहां भी आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है. हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 19 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 147 है.
लुधियाना
लुधियाना में आज अधिकतम तापमान 20 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां हफ्ते के अंत तक अधिकतम तापमान 18 और न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रह सकता है. आज वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में 171 है.
यह भी पढ़ें: