(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Haryana: पीएम मोदी के वीडियो पर कमेंट करने पर पंचायत ने सुनाया तुगलकी फरमान, परिवार के साथ गांव से निकाला बाहर
Panipat News: हरियाणा के पानीपत जिले से एक युवक को परिवार के साथ गांव से बाहर निकाला गया है. जिसकी वजह पीएम मोदी के एक वीडियो पर टिप्पणी करना बताया जा रहा है.
Haryana News: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक वीडियो पर कमेंट करना हरियाणा के एक युवक को भारी पड़ गया. युवक के कमेंट से नाराज ग्रामीणों ने पंचायत की और उसे परिवार के साथ गांव से निकाल दिया. जबकि युवक ने वीडियो बनाकर ग्रामीणों से माफी भी मांग ली थी, लेकिन फिर भी पंचायत अपने फैसले पर अडिग रही और युवक को परिवार के साथ गांव छोड़कर जाना पड़ा. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि उनके पास अभी मामले को लेकर कोई शिकायत नहीं आई है.
जनसंख्या बढ़ाने की कही गई थी बात
मामला हरियाणा के पानीपत के थर्मल क्षेत्र के सुताना गांव का है. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रवाद के एक वीडियो पर गांव के एक समुदाय विशेष के युवक ने टिप्पणी की. युवक ने पीएम मोदी के वीडियो के नीचे युवक ने कमेंट में लिख दिया था कि एक दिन उनका कब्जा होगा. दरअसल, युवक के द्वारा पीएम मोदी के वीडियो पर समुदाय विशेष को जनसंख्या बढ़ाने की बात लिखी गई थी. युवक की इस हरकत से ग्रामीण रोष में थे.
युवक ने वीडियो बनाकर मांगी माफी
ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए युवक ने एक वीडियो बनाया जिसमें उसने गांव के लोगों से माफी मांगी. लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा फिर भी शांत नहीं हुआ. तो बुधवार को गांव सुताना में पंचायत की गई. जिसके बाद पंचायत में मौजूद लोगों ने फैसला लिया कि युवक को माफ ना किया जाए और उसको परिवार के साथ गांव से बाहर निकाल दिया जाए. जिसके बाद पंचायत ने युवक को परिवार के साथ गांव से निकाल दिया. वहीं इस मामले को लेकर पुराना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस थाना के अतिरिक्त प्रभारी अरविंद्र सिंह का कहना है कि उन्हें घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है, ना ही किसी की तरफ से शिकायत दर्ज करवाई गई है. लेकिन अगर मामले की शिकायत दर्ज करवाई गई तो मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: Punjab:आंतकी हमले रोकने के लिए बादल ने लगाए थे NSG कमांडोज, किराया हुआ 5 करोड़, पंजाब सरकार के सिर आ गई देनदारी