Haryana News: हरियाणा के सोनीपत में एक विशेष समुदाय के युवकों ने हिन्दू युवती की शादी में ना केवल जमकर उत्पात मचाया, बल्कि मस्जिद की छत से पथराव भी किया. आरोपियों ने हिंदू युवती और उसकी बहन को अगवा करने का भी प्रयास किया. वहीं युवती के मंगेतर को मैसेज भेजकर उसकी सगाई रुकवाने की भी कोशिश की गई. यहीं नहीं, विरोध करने पर युवती के भाई और अन्य लोगों से भी मारपीट की गई. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और गांव की सुरक्षा बढ़ा दी है.


पथराव में चार लोग घायल


आरोपियों की तरफ से मस्जिद की छत से किए गए पथराव से चार लोग घायल हो गए, जिनमें से 2 लोगों को PGI रोहतक में भर्ती कराया गया है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पहले से बने घर के ऊपर दो मंजिल और बनाकर उसे मस्जिद का रूप दिया जा रहा है. दिल्ली रोड पर स्थित खान कॉलोनी का पूरा मामला बताया जा रहा है, जहां रसोई गैस सिलेंडर करने वाले व्यक्ति की दो बेटियां और एक बेटा है. एक बेटी की उम्र 18 साल तो दूसरी बेटी की उम्र 14 साल और बेटा 16 साल का है. उसकी बेटियों को कॉलोनी के ही रहने वाले सोहिल और शाहिद की तरफ से परेशान किया जाता है.


मैसेज भेजकर शादी से किया इनकार


युवती के परिजनों का कहना है कि नेरला के युवक से बड़ी लड़की का रिश्ता तय किया गया था. जिसके बाद आरोपी सोहिल और शाहिद की तरफ से जिस युवक से रिश्ता तय हुआ था उसे अश्लील मैसेज भेजकर युवती से शादी करने के लिए मना किया. लेकिन जब रविवार को युवती की सगाई होने वाली थी तो दोनों युवक य़ुवती के घर पहुंच गए और सगाई ना करने की धमकी दी. जिसके बाद युवती और उसकी बहन को अगवा करने प्रयास किया और उसके भाई से मारपीट की. जब युवती के परिजन अपने रिश्तेदारों के साथ आरोपी युवकों के घर उनकी शिकायत करने जा रहे थे तो उन्होंने मस्जिद पर चढ़कर पथराव कर दिया. 


यह भी पढ़ें: HSSC: हरियाणा में 1-2 जुलाई को होने वाली ग्रुप-C CET पास अभ्यर्थियों की परीक्षा स्थगित, HC ने लगाई रोक, अब इस डेट के बाद होगा एग्जाम