Congress AAP Alliance: AAP या कांग्रेस...किसके खाते में गई चंडीगढ़ सीट, हो गया एलान
AAP और कांग्रेस के बीच सीटों को लेकर डील फाइनल हो गई है. दोनों ही दलों ने शनिवार को गठबंधन की सीटों को लेकर औपचारिक एलान किया. इसमें चंडीगढ़ की सीट भी शामिल है.
Congress AAP Alliance: आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर सहमति बन गई है. दोनों ही दलों ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीट बंटवारे का ऐलान किया. गठबंधन शर्तों के तहत कांग्रेस चंडीगढ़ की इकलौती सीट पर चुनाव लड़ेगी.
चंडगढ़ सीट से इस समय बीजेपी नेता और अभिनेत्री किरण खेर सांसद हैं. उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के पवन कुमार बंसल को हराया था. तीसरे स्थान पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार रहे थे.
माना जा रहा है कांग्रेस पूर्व केंद्रीय मंत्री पवन कुमार बंसल को यहां से टिकट दे सकती है. 2004 और 2009 के चुनाव में उन्होंने इस सीट से जीत हासिल की थी. उन्हें 2014 और 2019 के चुनाव में किरण खेर से हार का सामने करना पड़ा.
क्या बोली आम आदमी पार्टी ?
आप और कांग्रेस ने सहमति से पंजाब में गठबंधन नहीं करने का फैसला लिया है. AAP नेता संदीप पाठक हर राज्य की अपनी राजनीतिक परिस्थिति है, और परिस्थितियों को देखकर चुनाव जीतने के उद्देश्य से ये बनाया गया है. उन्होंने कहा, ''इंडिया गठबंधन का जन्म देश को जिताने के लिए हुआ है, देश की जनता को जिताने के लिए हुआ है किसी को हराने के लिए नहीं हुआ है.''
किस सीट पर कौन?
AAP दक्षिणी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार उतारेगी. वहीं कांग्रेस चांदनी चौक, उत्तर पश्चिम दिल्ली और उत्तर पूर्वी दिल्ली सीट पर चुनाव लड़ेगी.
आम आदमी पार्टी गुजरात में भरूच और भावनगर लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. बाकी की 24 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी. वहीं हरियाणा की कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट भी आम आदमी पार्टी (AAP) को दी गई है. बाकी 9 सीटों पर कांग्रेस लड़ेगी. इस समय सभी सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.