(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Punjab: पंजाब में मादक पदार्थ-हथियारों की तस्करी के खिलाफ कांग्रेस-आप ने उठाई आवाज, कही ये बड़ी बात
Chandigarh News: पंजाब में पाक की तरफ से मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी को लेकर कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल और आप नेता सुशील कुमार रिंकू ने आवाज उठाई.
Punjab News: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब में सीमा पार से ड्रोन के जरिये मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी को लेकर लोकसभा में गुरुवार को चिंता जताई और इस पर अंकुश लगाने के लिए एकजुट प्रयास करने की अपील की. कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल और आप नेता सुशील कुमार रिंकू ने सदन में ‘‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में हमारे राष्ट्र की अन्य उपलब्धियां’’ विषय पर चर्चा के दौरान पंजाब की समस्या का उल्लेख किया.
पंजाब में धड़ल्ले से जारी है मादक पदार्थों की तस्करी
कांग्रेस के जसबीर सिंह गिल ने कहा कि खाद्यान्न संकट से कभी जूझने वाला भारत, पंजाब के किसानों की मेहनत से खाद्यान्न अधिशेष वाला देश बन गया. उन्होंने कहा कि चारों तरफ खतरा मौजूद है, एक तरफ पाकिस्तान है तो दूसरी ओर चीन. उन्होंने कहा कि ड्रोन के जरिये पंजाब के भीतर मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से जारी है और इससे निपटने के लिए एकजुट प्रयास करना चाहिए क्योंकि यह सबकी जिम्मेदारी है.
समान स्तर की हो शिक्षा की व्यवस्था
आप से लोकसभा सांसद सुशील कुमार रिंकू ने ड्रोन के जरिये पंजाब में हथियार की आपूर्ति किए जाने पर चिंता जताई और इससे निपटने के उपाय ढूंढ़ने की आवश्यकता पर बल दिया. उन्होंने उच्च शिक्षा के लिए कनाडा, लंदन, ऑस्ट्रेलिया और अन्य देश जाने वाले विद्यार्थियों के प्रमाण-पत्रों को मान्यता दिये जाने में आने वाली समस्या से निजात पाने की भी आवश्यकता जताई. उन्होंने कहा कि सरकार को स्वदेश में ही समान स्तर की शिक्षा की व्यवस्था करनी चाहिए, ताकि विदेश में खर्च होने वाली लाखों-करोड़ों की राशि दूसरे देश में ना जाये और विद्यार्थियों को किसी प्रकार की समस्या भी ना हो.
पंजाब में ड्रोन के जरिए हो रही मादक पदार्थों की तस्करी
पंजाब में पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिये मादक पदार्थों एवं हथियारों की तस्करी की खबरें लगातार आ रही है. पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.
यह भी पढ़ें: भारत और कनाडा के बढ़ते तनाव को लेकर सुखबीर सिंह बादल की गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात, क्या बोले?