Punjab Election: पंजाब की सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. कांग्रेस ने पंजाब के विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के टिकट पाने के इच्छुक दावेदारों से आवेदन करने को कहा है. पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए योग्यता महत्वपूर्ण मानदंड होगी.


सिद्धू की अध्यक्षता में यहां कांग्रेस की पंजाब चुनाव समिति की पहली बैठक हुई. प्रदेश कांग्रेस महासचिव योगिंदर पाल ढींगरा ने कहा कि पार्टी ने टिकट के इच्छुक दावेदारों से आवेदन स्वीकार करने का फैसला किया है और 20 दिसंबर आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि होगी.


ढींगरा ने कहा कि स्क्रीनिंग कमेटी शुक्रवार से अगले तीन दिनों तक बैठक करेगी और टिकट के इच्छुक दावेदार इसके सदस्यों से मिल सकते हैं. ढींगरा ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस प्रमुख सिद्धू ने टिकट के इच्छुक दावेदारों से आवेदन पत्र के साथ कोई शुल्क नहीं लेने का भी फैसला किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूर्व में 10,000 रुपये प्रति आवेदन पत्र स्वीकार कर रही थी.


बड़े चेहरों पर दांव लगाएगी कांग्रेस


ऐसी जानकारी सामने आई है कि कांग्रेस पार्टी अपनी विरोधी पार्टियों के चेहरों के खिलाफ बड़े नेताओं को मैदान में उतार सकती हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि चरणजीत सिंह चन्नी को शिरोमणि अकाली दल के मुखिया सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ मैदान में उतारा जा सकता है. 


कांग्रेस पार्टी को हालांकि नेताओं की आंतरिक कलह से जूझना पड़ रहा है. प्रचार समिति की बैठक में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक बार फिर से चरणजीत सिंह चन्नी को लेकर सवाल खड़े किए हैं.


Punjab Election: अरविंद केजरीवाल ने अकाली दल और कांग्रेस पर बोला हमला, आप को वोट देने की अपील की