NSUI के हरियाणा अध्यक्ष किए गए नजरबंद तो कांग्रेस ने धर्मेंद्र प्रधान पर बोला हमला, 'पेपर लीक मंत्री...'
Haryana Politics: पेपर लीक मामले को लेकर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान विपक्ष के निशाने पर हैं. अब हरियाणा कांग्रेस द्वारा उनके दौरे से पहले एक बड़ा दावा किया गया है.
Haryana News: पेपर लीक विवाद को लेकर विपक्ष केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) पर हमलावर है. वहीं, प्रधान रविवार को हरियाणा के दौरे पर आने वाले हैं. उनके दौरे से पहले कांग्रेस ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है. कांग्रेस ने दावा किया है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के दौरे से पहले NSUI हरियाणा के अध्यक्ष अविनाश यादव (Avinash Yadav) को नजरबंद कर लिया गया है और ऐसा इसलिए किया गया है कि कोई पेपर लीक से जुड़ा सवाल न पूछ ले. कांग्रेस ने इसको लेकर एक तस्वीर भी शेयर की है. जिसमें अविनाश यादव पुलिस के साथ बैठे नजर आ रहे हैं.
हरियाणा कांग्रेस ने 'एक्स' पर पोस्ट डाला, '' माननीय 'परीक्षा लीक' मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी आज रोहतक पधारने वाले हैं. उनसे कहीं कोई सवाल ना पूछ ले, इसलिए हरियाणा सरकार ने NSUI हरियाणा के अध्यक्ष अविनाश यादव जी को पहले ही नजरबंद कर दिया. काश ये सरकार परीक्षा पत्र की निगरानी को लेकर भी इतनी ही चौकस होती.''
माननीय 'परीक्षा लीक' मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान जी आज रोहतक पधारने वाले हैं। उनसे कहीं कोई सवाल ना पूछ ले, इसलिए हरियाणा सरकार ने NSUI हरियाणा के अध्यक्ष @AvinashYadav___ जी को पहले ही नजरबंद कर दिया।
— Haryana Congress (@INCHaryana) June 23, 2024
काश ये सरकार परीक्षा पत्र की निगरानी को लेकर भी इतनी ही चौकस होती। pic.twitter.com/GrPY7hXiMf
कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए उठाए जाएंगे ये कदम
नीट यूजी की परीक्षा में हुए कथित पेपर लीक और रिजल्ट में हुई अनियमितता को लेकर केंद्र की बीजेपी सरकार विपक्ष के घेरे में है. इस बीच धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी दी है कि पारदर्शी, टेम्पर फ्री और जीरो-एरर वाली परीक्षा कराना हमारी प्रतिबद्धता है. प्रधान ने आगे बताया कि परीक्षा प्रक्रिया की दक्षता में सुधार करने, कदाचार को समाप्त करने, डेटा सुरक्षा प्रोटोकॉल को मजबूत करने और एनटीए में सुधार लाने के लिए विशेषज्ञों की उच्च-स्तरीय समिति का गठन पहला कदम है.
बीजेपी की बैठक में शामिल होने हरियाणा आ रहे धर्मेंद्र प्रधान
बता दें कि धर्मेंद्र प्रधान आज हरियाणा के रोहतक आ रहे हैं. उन्हें विधानसभा चुनाव में हरियाणा का प्रभारी बनाया गया है. वह रोहतक में पार्टी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे जिसमें विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर मंथन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें - Amritsar News: तस्कर भोला हवेलियन के 3 गुर्गे गिरफ्तार, बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद, सप्लाई करने जा रहे थे आरोपी