Punjab Politics: लुधियाना में कारोबारी पर चलीं गोलियां, राजा वडिंग ने कानून व्यवस्था पर खड़े किए सवाल, सरकार को घेरा
Ludhiana News: लुधियाना में कारोबारी से गाड़ी छीनने और उसे गोली मारने को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वडिंग और प्रताप सिंह बाजवा AAP सरकार पर हमला बोला है.
Punjab News: पंजाब के लुधियाना में कारोबारी का अपहरण कर गोली मारने के मामले में विपक्ष कानून व्यवस्था को लेकर आम आदमी पार्टी की सरकार को घेर रहा है. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि राज्य सरकार अपनी औद्योगिक नीति और उद्योग-समर्थक पहलों के बारे में बड़े पैमाने पर बात करती है, लेकिन अगर उद्योगपति सुरक्षित महसूस नहीं करते हैं तो यह सब अप्रासंगिक है. फिरौती कॉल और जबरन वसूली व्यवसायियों के लिए मुसीबत बन गई है.
प्रताप सिंह बाजवा ने भी साधा निशाना
पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने भी सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जिनके पास गृह विभाग भी है, वह पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति को सुव्यवस्थित करने में बुरी तरह विफल रहे हैं. लुधियाना स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री मालिक कुछ अपराधियों द्वारा अपहरण की कोशिश के बाद गोली लगने से घायल हो गया. पिछले एक दिन में सिर्फ अमृतसर जिले में ही अपराध की दो बड़ी घटनाएं हुई हैं.
बाजवा ने आगे लिखा कि क्या उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब के लोगों से इसी तरह के पंजाब का वादा किया था? पंजाब सरकार ने पंजाब को रंगला पंजाब बनाने की बजाय गंदला बना दिया है.
जानें क्या है पूरा मामला
बीते शुक्रवार को लुधियाना की नूरवाला लड्डू कॉलोनी में रात के करीब साढे आठ बजे कपड़ा कारोबारी संभव जैन अपनी कार से अपने घर जा रहे थे. इस दौरान उनकी फैक्ट्री से करीब 700 मीटर की दूरी पर बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी और कार के आगे लेटकर घायल होने का नाटक करने लगे. इस दौरान जब कारोबारी संभव जैन अपनी गाड़ी से बाहर निकले से पहले से झाड़ियों में छुपे 4-5 बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और जबरन उनकी गाड़ी को छीन लिया. कारोबारी ने जब विरोध किया तो उनकी जांघ पर गोली मार दी. जिसके बाद से कारोबारी संभव जैन अस्पताल में भर्ती है अभी उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Gangster Lawrence Bishnoi: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गैंग के 3 गुर्गे गिरफ्तार, शूटरों को दिए थे हथियार