Haryana Bharat Jodo Yatra: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज गुरुवार (29 दिसंबर) को कहा कि ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत कांग्रेस नेता राहुल गांधी छह जनवरी को राज्य के पानीपत में एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे. यात्रा पांच जनवरी को राज्य में फिर से प्रवेश करेगी. हुड्डा ने कहा कि यात्रा पांच जनवरी की शाम पानीपत जिले के सनौली खुर्द गांव से हरियाणा में प्रवेश करेगी. यह पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से हरियाणा में प्रवेश करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘छह जनवरी को पानीपत में एक जनसभा होगी.’’ उन्होंने कहा कि यात्रा सात जनवरी को करनाल से होकर गुजरेगी और एक दिन बाद कुरुक्षेत्र में होगी.


कांग्रेस नेता ने कहा कि यात्रा 10 जनवरी को एक दिन का विश्राम लेगी. हरियाणा में विपक्ष के नेता हुड्डा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह 11 जनवरी को अंबाला पहुंचेगी और फिर पड़ोसी पंजाब में प्रवेश करेगी. हुड्डा के साथ प्रदेश कांग्रेस प्रमुख उदय भान भी मौजूद थे. हुड्डा ने कहा कि यह यात्रा बेरोजगारी, मंहगाई और अन्य मुद्दों के खिलाफ है. उन्होंने कहा, ‘‘यह यात्रा विभाजन की राजनीति के खिलाफ एक जन जागरूकता अभियान भी है, क्योंकि कुछ ताकतें लोगों को जाति और धर्म के नाम पर लड़ाती हैं. यही कारण है कि यात्रा को लोगों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है.’’


जब उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस हरियाणा सरकार से ‘फुलप्रूफ’ सुरक्षा व्यवस्था के लिए कहेगी, क्योंकि पार्टी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर गांधी की सुरक्षा में चूक का आरोप लगाया है. इस पर हुड्डा ने कहा कि जब यात्रा ने पहले चरण में हरियाणा में प्रवेश किया था, तब भी उन्होंने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) से बात की थी और सरकार ने जरूरी व्यवस्था करने का आश्वासन दिया था.


कश्मीरी गेट से फिर से शुरू होगी भारत जोड़ो यात्रा


गौरतलब है कि राहुल गांधी के नेतृत्व वाली ‘भारत जोड़ो यात्रा’ तीन जनवरी को दिल्ली में कश्मीरी गेट से फिर से शुरू होगी और उसी दोपहर को गाजियाबाद अंतर्गत लोनी के रास्ते उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगी. यात्रा फिलहाल शीतकालीन विश्राम पर है और तीन जनवरी को सुबह 10 बजे कश्मीरी गेट के हनुमान मंदिर से शुरू होगी. हरियाणा में यात्रा दो चरणों में प्रस्तावित थीं. पहले चरण में इसने 21-23 दिसंबर के बीच राज्य में 130 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की थी और यह नूंह, गुरुग्राम और फरीदाबाद जिलों से होकर गुजरी थी.


सरकार अहम मुद्दों पर चर्चा से भाग रही- भूपेंद्र सिंह हुड्डा 


इस बीच, हुड्डा ने हरियाणा में भाजपा-जजपा सरकार से राज्य के बढ़ते कर्ज को लेकर श्वेत पत्र की मांग की. उन्होंने कहा, “सरकार पर 3,25,000 करोड़ रुपये का कर्ज और 1,22,000 करोड़ रुपये की देनदारी है. स्थिति यहां तक पहुंच गई है कि कर्मचारियों को वेतन देने के लिए भी सरकार कर्ज ले रही है. इससे कर्मचारियों को वेतन मिलने में कई बार देरी हो रही है.” बुधवार को संपन्न हुए तीन-दिवसीय विधानसभा सत्र के दौरान हुड्डा ने कहा कि सरकार अहम मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है. उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष के कई ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्तावों को खारिज कर दिया गया. यह सरकार ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा से कतरा रही है.’’


Haryana News: महिला कोच ने हरियाणा के खेल मंत्री पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, क्या बोले संदीप सिंह?