Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बुधवार को बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के नारे बेअसर हो रहे हैं और जनता उन्हें जमीनी हकीकत से अवगत करा रही है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ने बीजेपी पर जाति और धर्म के आधार पर विभाजनकारी हथकंडे अपनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है और वह केवल लोगों को जाति और धर्म के आधार पर लड़ाना चाहती है.


भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि देश की जनता ने बीजेपी को आईना दिखा दिया है, जब उसने दावा किया था कि राजग लोकसभा चुनाव में 400 सीटें जीतेगा. उन्होंने कहा कि चुनावी सफलता केवल नारों से नहीं बल्कि कड़ी मेहनत से हासिल होती है. कांग्रेस नेता ने रोहतक में कहा कि बीजेपी के नारे बेअसर हो रहे हैं और जनता उन्हें जमीनी हकीकत से अवगत करा रही है. कांग्रेस को वोट शेयर में भी फायदा हुआ जो 2019 में 28.42 प्रतिशत से बढ़कर 43.67 प्रतिशत हो गया.


बीजेपी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए- भूपेंद्र सिंह हुड्डा


पिछले महीने नायब सिंह सैनी सरकार से तीन निर्दलीय विधायकों की ओर से समर्थन वापस लेने का जिक्र करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने दोहराया कि राज्यपाल को राज्य में अल्पमत की बीजेपी सरकार को बर्खास्त कर देना चाहिए और जल्द से जल्द चुनाव होने चाहिए. कांग्रेस नेता ने बीजेपी की भ्रामक रणनीतियों का शिकार न होने के लिए हरियाणा के लोगों की भी सराहना की.


कांग्रेस के चुनावी प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार की ओर इशारा करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि इंडिया ब्लॉक ने हरियाणा में 47.61 प्रतिशत का संयुक्त वोट शेयर हासिल किया. 2019 में कांग्रेस के वोट शेयर में 28 प्रतिशत से लगभग 48 प्रतिशत (कांग्रेस और आप) तक उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जबकि बीजेपी ने अपने वोट शेयर में 58 प्रतिशत (2019 में) से गिरावट देखी, जो 46.11 प्रतिशत थी राज्य में अक्टूबर में होने वाली विधानसभा चुनावों की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.


पूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य की बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, निवेश, रोजगार सृजन और विकास के मामले में अग्रणी था. लेकिन अब, राज्य बेरोजगारी, अपराध, भ्रष्टाचार और नशीली दवाओं के खतरे में सबसे आगे है. हुड्डा ने बीजेपी सरकार पर पिछले एक दशक में हरियाणा में कोई भी महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा या परियोजना स्थापित करने में विफल रहने का भी आरोप लगाया.


ये भी पढ़ें- हरियाणा में सियासी हलचल फिर तेज, JJP के 2 विधायक CM नायब सैनी से मिले, दुष्यंत चौटाला की बढ़ेगी टेंशन?