Haryana News: हरियाणा में लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर कांग्रेस में मंथन चल रहा है. वहीं, कुछ संभावितों के नाम सामने आए हैं. सूत्रों के मुताबिक, कुमारी शैलजा (Kumari Selja) को अंबाला, दीपेंद्र हुड्डा (Deepender Hooda) को रोहतक, श्रुति चौधरी (Shruti Choudhary) को भिवानी-महेंद्रगढ़ और कैप्टन अजय सिंह यादव (Ajay Singh Yadav) को गुरुग्राम से टिकट दिया जा सकता है. 


61 वर्षीय कुमारी शैलजा, मनमोहन सिंह सरकार में मंत्री रह चुकी हैं. 2019 में उन्होंने अंबाला से ही चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. उन्हें बीजेपी के रतन लाल कटारिया ने हराया था. शैलजा संसद के ऊपरी सदन की सदस्य रह चुकी हैं. कुमारी शैलजा छत्तीसगढ़ कांग्रेस की प्रभारी रह चुकी हैं. हालांकि विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद उन्हें हटा कर यह जिम्मेदारी सचिन पायलट को दी दी गई. 


दीपेंद्र हुड्डा पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा के बेटे हैं. वह 2005 से 2019 तक लोकसभा सांसद रहे हैं. फिलहाल वह राज्यसभा में कांग्रेस का प्रतिनिधित्व करते हैं. 2019 में भी कांग्रेस ने दीपेंद्र हुड्डा को रोहतक से ही उतारा था लेकिन उन्हें बीजेपी के अरविंद शर्मा ने 7503 वोटों से हरा दिया था.


अपने पिता के निधन के बाद श्रुति चौधरी ने राजनीति में कदम रखा था. 2005 में श्रुति चौधरी ने भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से चुनाव लड़ा था. उन्होंने इंडियन नेशनल  लोक दल के अजय सिंह चौटाला को 55 हजार से अधिक वोटों से हराया था. इस सीट से अभी बीजेपी के धरमवीर सिंह सांसद हैं.


सात साल तक आर्मी में सेवा दे चुके कैप्टन अजय सिंह यादव रियाणा सरकार में मंत्री रहे हैं. लगातार छह बार विधायक निर्वाचित हुए कैप्टन अजय सिंह यादव ने इसके अलावा कांग्रेस में अलग-अलग जिम्मेदारियों का निर्वाह किया है. इस बार उन्हें गुरुग्राम से लोकसभा चुनाव में उतारा जा रहा है. इस सीट का प्रतिनिधित्व फिलहाल बीजेपी के इंद्रजीत सिंह राव कर रहे हैं.  हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें हैं. यहां आप और कांग्रेस के बीच चुनावी गठबंधन हुआ है. इसके तहत कांग्रेस 9 और आप एक सीट से चुनाव लड़ेगी.


ये भी पढ़ें- Gurugram Viral Video: 'कुर्सियां फेंकी, मुझे मारा...' चाय की दुकान पर 9 रुपये के लिए जमकर तोड़फोड़ का वीडियो वायरल