Punjab Election 2022: कांग्रेस पार्टी ने पंजाब की आदमपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल दिया है. नॉमिनेशन दाखिल करने के आखिरी दिन कांग्रेस ने पहले से घोषित उम्मीदवार सुखविंदर कोटली का पता काट दिया है. कांग्रेस पार्टी ने आदमपुर (Adampur) से चरणजीत सिंह चन्नी के करीबी मोहिंदर सिंह केपी को उम्मीदवार बनाया है.


चरणजीत सिंह चन्नी पहले से ही आदमपुर से मोहिंदर सिंह केपी को टिकट दिलाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन पहले जारी हुई लिस्ट में कांग्रेस ने बीएसपी से आए सुखविंदर कोटली को अपना उम्मीदवार बना दिया. हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से बनाए गए दबाव के चलते आखिरी पलों में कांग्रेस ने मोहिंदर सिंह केपी को टिकट दे दिया है. 


इससे पहले मोहिंदर सिंह केपी और सुखविंदर कोटली ने एक दूसरे को निशाने पर ले रखा था. सुखविंदर ने मोहिंदर सिंह को पार्टी के सिंबल पर पर्चा दाखिल करने की चुनौती तक दे दी थी. केपी ने हालांकि हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की थी. मोहिंदर सिंह ने साफ कर दिया था अगर कांग्रेस पार्टी उन्हें टिकट नहीं देगी तो वह बतौर निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे.


केपी को मिली थी हार


मोहिंदर सिंह केपी की गिनती कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं में होती है. माना जाता है कि दोआबा में मोहिंदर केपी की मजबूत पकड़ है. मोहिंदर केपी जालंधर से कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं. केपी को हालांकि 2017 के विधानसभा चुनाव में आदमपुर से शिरोमणि अकाली दल के पवन टीनू के सामने करारी हार का सामना करना पड़ा था.


बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन दाखिल करने की आखिरी तारीख 1 फरवरी है. चार फरवरी तक उम्मीदवारों के पास अपना पर्चा वापस लेने का मौका होगा. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 20 फरवरी को होना है.


Punjab Electon 2022: भदौर से चुनाव लड़ने पर चरणजीत चन्नी बोले- मालवा में मिशन के साथ आया हूं