Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ने लगा कांग्रेस का कुनबा, BJP, JJP, INLD नेताओं ने थामा हाथ का साथ, आखिर क्या बन रही है रणनीति?
Haryana Politics: हरियाणा में कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ रहा है. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के दिल्ली निवास पर बीजेपी, जेजेपी और इनेलो के अनेक नेताओं ने कांग्रेस का दामन थामा.
![Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ने लगा कांग्रेस का कुनबा, BJP, JJP, INLD नेताओं ने थामा हाथ का साथ, आखिर क्या बन रही है रणनीति? congress clan started growing in haryana, BJP, JJP, INLD leaders joined congress, what is the strategy Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बढ़ने लगा कांग्रेस का कुनबा, BJP, JJP, INLD नेताओं ने थामा हाथ का साथ, आखिर क्या बन रही है रणनीति?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/25/e7490e33bb30d186078e929a9f27c01d1690271510099743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां लगातार तेज होती जा रही है. इसी बीच नेताओं का एक से दूसरी पार्टी में आना जाना भी शुरू हो गया है. कांग्रेस ने एक बार फिर बीजेपी, जेजेपी और इनेलो को बड़ा झटका दिया है. इन पार्टियों के कई नेताओं ने कांग्रेस का हाथ थामा है. पिछले दिनों भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला था. जब सैंकड़ों की संख्या में बीजेपी, जेजेपी आप और इनेलो नेताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा था. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा के दिल्ली निवास पर ये सभी नेता पहुंचे थे.
कांग्रेस का बढ़ता कुनबा अन्यों पर पड़ सकता है भारी
हरियाणा कांग्रेस का बढ़ता कुनबा अन्य पार्टियों पर भारी पड़ सकता है. जिस तरफ से बड़ी संख्या में लगातर कांग्रेस में अन्य पार्टियों के नेता आ रहे है. उससे कांग्रेस की स्थिति मजबूत होती जा रही है. कांग्रेस हाथ से हाथ जोड़ों अभियान हो या फिर जनसभाएं इन सबके जरिए जनता में अपनी पकड़ बनाने में लगी है. कांग्रेस फिर से हरियाणा में अपना जनाधार तैयार कर रही है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा हो चाहे उनके बेटे और राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा लगातार खट्टर सरकार को हर मुद्दे पर घेरते नजर आते है. वहीं दूसरी तरफ टीम एसआरके शैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी भी दूसरे मोर्चा संभाले हुए है. कांग्रेस एक विशेष रणनीति के जरिए प्रदेश में अपने पक्ष में चुनावी माहौल तैयार करने में लगी है.
दिल्ली निवास पर BJP, JJP, INLD आदि दलों के अनेकों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा।
— Deepender S Hooda (@DeependerSHooda) July 25, 2023 [/tw]
इस दौरान मुख्य रूप से मानबीर सरपंच गोधड़ी, संदीप सरपंच सफीपुर, राजेन्द्र सरपंच अच्छेज, राजनारायण सरपंच MP माजरा, प्रदीप सरपंच सिसाय बोलन, पूर्व प्रधान सरपंच एसोसिएशन… pic.twitter.com/q2hu7QwtK2
इन नेताओं ने थाना कांग्रेस का दामन
मानबीर सरपंच गोधड़ी, संदीप सरपंच सफीपुर, राजेन्द्र सरपंच अच्छेज, राजनारायण सरपंच MP माजरा, प्रदीप सरपंच सिसाय बोलन, पूर्व प्रधान सरपंच एसोसिएशन डहिना ब्लॉक कृष्ण सोनी जी (BJP), संदीप नेहरा, राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहरा युवा खाप एवं पूर्व हलका अध्यक्ष महम (INLD), पूर्व उप-प्रधान सरपंच एसोसिएशन राजेन्द्र यादव (BJP), सतबीर डाबर हलका उप-प्रधान किलोई (INLD), हनुमान छाबड़ी पूर्व पार्षद रेवाड़ी, रामअवतार छाबड़ी पूर्व पार्षद रेवाड़ी, पंच कृष्ण यादव (BJP), सुनील खायरा महेंद्रगढ़, पूर्व सरपंच बीरसिंह धवाना (BJP) समेत सैकड़ों कार्यकर्तागण पार्टी में शामिल हुए. राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने पार्टी में शामिल होने पर इन सभी नेताओं का कांग्रेस में स्वागत किया.
यह भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में बीजेपी से नाराज हुए नेता, 100 ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है पूरा मामला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)