Punjab News: कुमार विश्वास (Kumar Vishvas) के घर पर पंजाब पुलिस के पहुंचने का मामला गरमा गया है. कांग्रेस पार्टी ने इस बात को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान (BHagwant Mann) को निशाने पर लिया है. कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी की सरकार राजनीति बदले की भावना से पंजाब पुलिस का इस्तेमाल कर रही है.


कांग्रेस नेता सुखपाल सिंह खैहरा ने पंजाब सरकार के इस फैसले की निंदा की है. उन्होंने कहा, ''कुमार विश्वास के खिलाफ राजनीतिक बदले की भावना से हो रही कार्रवाई की मैं निंदा करता हूं. कुमार विश्वास को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पंजाब विधानसभा चुनाव में बयान देने के लिए निशाना बनाया जा रहा है.


सुखपाल सिंह खैहरा ने कहा कि आम आदमी पार्टी अलग नहीं है. कांग्रेस नेता ने कहा, ''इस तरह कैसे आम आदमी पार्टी अन्य राजनीतिक दलों से अलग हुई. क्या फर्क है. मैं भगवंत मान से पंजाब पुलिस का गलत इस्तेमाल नहीं करने की अपील करता हूं.''


कुमार विश्वास ने दिया था विवादित बयान


इससे पहले कुमार विश्वास ने अपने घर पर पंजाब पुलिस के जवानों के पहुंचने की जानकारी दी. उन्होंने कहा, ''सुबह-सुबह पंजाब पुलिस द्वार पर पधारी है. एक समय, मेरे द्वारा ही पार्टी में शामिल कराए गए भगवंत मान को आगाह कर रहा हूँ कि तुम, दिल्ली में बैठे जिस आदमी को, पंजाब के लोगों की दी हुई ताक़त से खेलने दे रहे हो वो एक दिन तुम्हें व पंजाब को भी धोखा देगा. देश मेरी चेतावनी याद रखे.''


बता दें कि कुमार विश्वास ने पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल को लेकर विवादित बयान दिए थे.


Punjab News: बिजली फ्री के वादे पर विपक्ष ने भगवंत मान को घेरा, पूछा- शर्तें लगाकर क्यों पैदा किया जा रहा है कंफ्यूजन