Punjab News: पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के ठिकानों पर अवैध रेत खनन के मामले में छापेमारी की है. कांग्रेस पार्टी सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के बचाव में उतरी और ईडी की छापेमारी को राजनीति से प्रेरित बताया. कांग्रेस का आरोप है कि ईडी के जरिए विधानसभा चुनाव को प्रभावित किया जा रहा है. कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से आग्रह किया कि वह इस तरह की छापेमारी में शामिल ईडी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करे.


कांग्रेस महासचिव रणदीप सुरजेवाला, पार्टी के पंजाब प्रभारी हरीश चौधरी, वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी और कुछ अन्य नेताओं ने निर्वाचन आयोग के साथ डिजिटल बैठक में इस मुद्दे को उठाया. कांग्रेस की ओर से कहा गया कि चन्नी को बदनाम करने के लिए यह कार्रवाई की गई है.


कांग्रेस नेताओं ने आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली ऐसी कार्रवाई रोकने के लिए वित्त मंत्रालय, ईडी और दूसरी केंद्रीय एजेंसियों को निर्देश दिया जाए. कांग्रेस नेताओं के अनुसार, आचार संहिता लगने के साथ ही केंद्रीय एजेंसियां विरोधी दलों के नेताओं के खिलाफ सक्रिय हो जाती हैं और यही पंजाब में हुआ है.


छापेमारी में बरामद हुए 10 करोड़


गौरतलब है कि ईडी ने पंजाब में अवैध बालू खनन के खिलाफ जारी धनशोधन निरोधी जांच के सिलसिले में की गई छापेमारी के दौरान दस करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. इसमें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के एक रिश्तेदार के ठिकाने से जब्त किए गए आठ करोड़ रुपये भी शामिल हैं. 


चरणजीत सिंह चन्नी अपने ऊपर लग रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर रहे हैं. चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि उन्हें पीएम मोदी की फिरोजपुर रैली रद्द होने की वजह से निशाना बनाने की कोशिश हो रही है.


Punjab Election: भगवंत मान पर बीजेपी ने लगाया नशे की लत का आरोप, इस दावे को भी बताया झूठा