Punjab News: प्रवर्तन निदेशालय ने पंजाब में सीएम चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदारों के घर अवैध रेत खनन के मामले में छापेमारी की है. कांग्रेस पार्टी अपने सीएम चरणजीत चन्नी (Charanjit Channi) के बचाव में उतर आई है. कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए आरोप लगाया कि देश के इकलौते दलित मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के खिलाफ प्रतिशोध की कार्रवाई की गई है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से कांग्रेस और उसके नेता डरने वाले नहीं हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ''ईडी की छापेमारी भाजपा का पसंदीदा हथियार है, क्योंकि उनके पास खुद छिपाने के लिए बहुत कुछ है. हर कोई आप की तरह नहीं है. हम डरने वाले नहीं हैं.''
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, ''मोदी सरकार और भाजपा प्रतिशोध की आग में धधक रही है. मोदी सरकार किसानों तथा दलित-पिछड़ों से बदला ले रही है. आंदोलन के दौरान 700 किसानों ने दम तोड़ दिया, लेकिन प्रधानमंत्री ने उनकी सुध नहीं ली. अब दलित और पिछड़ों से प्रतिशोध लिया जा रहा है.''
ईडी ने की कार्रवाई
सुरजेवाला ने आरोप लगाया, ''भाजपा का इलेक्शन डिमार्टमेंट यानी ईडी अब पंजाब पहुंचा है. देश के इकलौते दलित मुख्यमंत्री से बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री और भाजपा ने ईडी को भेज दिया है. यह दिखाता है कि देश के इकलौते मुख्यमंत्री के खिलाफ भाजपा के मन में प्रतिशोध की भावना धधक रही है.''
कांग्रेस नेता ने कहा कि चन्नी के परिवार के खिलाफ कोई आरोप नहीं है और प्राथमिकी में भी नाम नहीं है, लेकिन बचकाने और मनगढ़ंत आरोप मढ़े जा रहे हैं. सुरजेवाला ने कहा कि मोदी और केजरीवाल को चन्नी का मुख्यमंत्री बनना पच नहीं रहा है, इसलिए वो पंजाब, पंजाबियों और पंजाबियत को बदनाम करने के लिए साजिश कर रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में शामिल कम्पनियों और रेत माफिया के खिलाफ धन शोधन की जांच के तहत पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की.
Punjab News: एक्शन में चुनाव आयोग, कई बड़े अधिकारियों का किया तबादला