Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी की ओर से अभी तक बाकी बची हुई सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की गई है. सोमवार को कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट रिलीज होने का दावा किया जा रहा है. लेकिन सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) के मीटिंग के लिए उपलब्ध नहीं होने की वजह से कांग्रेस की दूसरी लिस्ट जारी नहीं की गई. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी में अभी तक बाकी बची सभी 31 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर सहमति नहीं बन पाई है.  


कांग्रेस पार्टी ने 10 दिन पहले ही 117 में से 86 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया था. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक खराब मौसम होने की वजह से चरणजीत चन्नी वर्चुअल मीटिंग में नहीं जुड़ पाए. 


ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि कुछ सीटों पर सीएम चरणजीत सिंह चन्नी, नवजोत सिंह सिद्धू और सुनील जाखड़ के बीच उम्मीदवारों के चयन को लेकर मतभेद भी हैं. हालांकि उम्मीदवारों के चयन के बारे में आखिरी फैसला लेने का अधिकार पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल, दिग्गज नेता अंबिका सोनी और अजय माकन के पास है.


अमरिंदर सिंह के खिलाफ इन्हें मिलेगा टिकट


बाकी बची हुई 31 सीटों में से 14 ऐसी हैं जिन पर 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी. पहली लिस्ट की तरह कांग्रेस दूसरी लिस्ट में भी मौजूदा विधायकों पर ही दांव लगा सकती है. 


कांग्रेस पार्टी ने अभी तक पटियाला से कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ भी उम्मीदवार के नाम का एलान नहीं किया है. हाल ही में पूर्व मेयर विनोद शर्मा ने कांग्रेस में वापसी की है और माना जा रहा है कि कांग्रेस कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ उन्हीं पर दांव लगाएगी. 


Punjab Election 2022: नड्डा ने पंजाब में सीट बंटवारे का किया एलान, जानें- कितनी सीटों पर लड़ेगी BJP और कितनी सीटें मिलीं कैप्टन को?