Haryana Violence: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की नूंह में एंट्री के आसार कम, एसपी बोले- ‘राजनीतिक दौरे से बढ़ सकता है प्रशासन का काम’
कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल को नूंह में एंट्री के करने से रोका जा सकता है. नूंह के पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास की गाड़ी को पहले ही रोक दिया गया है. रविवार को सीपीआई नेताओं को भी जाने से रोका गया था.
![Haryana Violence: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की नूंह में एंट्री के आसार कम, एसपी बोले- ‘राजनीतिक दौरे से बढ़ सकता है प्रशासन का काम’ Congress delegation no entry in violence affected area, SP said- 'Political tour can increase the work of administration' Haryana Violence: कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल की नूंह में एंट्री के आसार कम, एसपी बोले- ‘राजनीतिक दौरे से बढ़ सकता है प्रशासन का काम’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/d5b545079ba12aaa913a1a2a770f4a201691484011795743_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Haryana News: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी उदयभान के नेतृत्व में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल आज नूंह का दौरा करने जा रहा है. जिसको नूंह में एंट्री मिलने के आसार कम ही नजर आ रहे है. नूंह पुलिस की तरफ से पलवल रोड पर बैरिकेडिंग की गई है. उन्हें नूंह आने से रोका जा सकता है. नूंह के पुन्हाना विधायक मोहम्मद इलियास की गाड़ी को भी रोका गया है. आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को नूंह जाने की घोषणा की थी.
‘राजनीतिक दौरे से बढ़ सकता है प्रशासन का काम’
नूंह के एसपी नरेंद्र बिजारणिया का कहना है कि जिले में धारा 144 लगाए जाने की वजह से अनुमति नहीं दी गई है. प्रशासन के द्वारा पीड़ितों की मदद की जा रही है. ऐसे में अगर कोई राजनीतिक दौरा होता है तो प्रशासन का काम बढ़ जाता है. नूंह में स्थिति लगातार सामान्य होती जा रही है. इसलिए किसी भी तरह के व्यवधान को रोकने के लिए हमारी तरफ से उनसे अनुरोध किया जा रहा है कि जिले में स्थिति सामान्य होने के बाद ही वो यहां का दौरा करें. आपको बता दें कि इससे पहले रविवार को भी सीपीआई नेताओं को भी नूंह और गुरुग्राम के हिंसा वाले क्षेत्रों में नहीं जाने दिया गया. उन्हें भी धारा 144 और उनकी सिक्योरिटी का हवाला दिया था.
डीसपी जयप्रकाश को भी हटाया गया
SP वरूण सिंगला के बाद अब डीसपी जयप्रकाश पर नूंह हिंसा की गाज गिरी है. उन्हें भी नूंह से हटा दिया गया है. उनकी जगह अब भिवानी से मुकेश कुमार को भेजा गया है.
बुलडोजर एक्शन पर हाईकोर्ट की रोक
पंजाब हरियाणा हाई कोर्ट ने सरकार द्वारा चलाए जा रहे बुलडोजर एक्शन पर रोक लगाने का सोमवार को आदेश जारी किया है. आपको बता दें कि सरकार द्वारा लगातार बुलडोजर से कार्रवाई करते हुए घरों, दुकानों को गिराया जा रहा था. तीन दिन तक चली बुलडोजर कार्रवाई में करीब नूंह जिले में करीब 753 दुकान, मकान, घर, होटल को गिराया गया था.
यह भी पढ़ें: Punjab Politics: पहले जेलों में पलने वाले गैंगस्टरों को अब नहीं मिलती राजनीतिक पनाह, सीएम मान का बड़ा बयान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![राजेश शांडिल्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/3b2cf176cf3eafb3afa4c74b7e5789fa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)