कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई अथवा एनआईए द्वारा होनी चाहिए. पार्टी के प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने यह आरोप भी लगाया कि पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने ‘पब्लिसिटी स्टंट’ के तहत मूसेवाला की सुरक्षा वापस ली जिसके चलते उनकी जान चली गई.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा- दिल्ली में बैठकर पंजाब की सरकार चलाने वाले केजरीवाल जी से पूछना चाहता हूं कि मूसेवाला की सुरक्षा क्यों वापस ली गई, जबकि केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने कहा था कि उनके ऊपर खतरा है? गोहिल ने यह सवाल भी किया कि राज्य सरकार को बताना चाहिए कि किस खुफिया आकलन के बाद गायक की सुरक्षा वापस ली गई थी? उन्होंने कहा कि मामले की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई अथवा एनआईए द्वारा होनी चाहिए.
पंजाब के मानसा जिले में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे एक दिन पहले ही पंजाब की ‘आप’ सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा कम कर दी थी. पंजाब पुलिस और उत्तराखंड की एसटीएफ ने देहरादून से सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में 6 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पंजाब पुलिस और एसटीएफ ने इस आरोपियों को दबोचा है. लारेंश बिश्नोई गैंग के सदस्य गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. सिद्धू मूसेवाला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव मूसा में किया गया. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे और अंतिम यात्रा उनके सबसे पसंदीदा ट्रैक्टर में निकाली गई.
Sidhu Moose Wala Cremation: सिद्धू मूसेवाला का उनके पैतृक गांव में हुआ अंतिम संस्कार, चाहनेवालों की उमड़ी भीड़