Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी को झटके लगने का दौर जारी है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंजाब के गढ़शंकर से दो बार के विधायक लव कुमार गोल्डी अपने समर्थकों के साथ पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो गए. गोल्डी ने कहा कि पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) की वजह से उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया.
गोल्डी ने पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होने के बाद कहा कि उन्हें पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में हमेशा विश्वास रहा है. उन्होंने कहा कि अपने समर्थकों को विश्वास में लेने के बाद उन्होंने पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल होने का फैसला किया है.
गोल्डी ने कांग्रेस के भीतर छिड़ी आपसी जंग को भी मुद्दा बनाया. गोल्डी ने कहा कि ''पंजाब को अमरिंदर सिंह के नेतृत्व की सबसे ज्यादा जरूरत है क्योंकि उनके उत्तराधिकारी पूरी तरह विफल साबित हुए हैं. कांग्रेस गृहयुद्ध की स्थिति में है.''
अमरिंदर सिंह ने किया गोल्डी का स्वागत
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गोल्डी का पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया. अमरिंदर सिंह ने एक विशेष संदेश में कहा कि ''गोल्डी गढ़शंकर के एक राजनीतिक परिवार से थे, जिनका देश की स्वतंत्रता और राज्य के कल्याण के लिए बहुत बड़ा योगदान रहा.''
बरनाला के नगर पार्षद धरम सिंह फौजी भी अपने समर्थकों के साथ पंजाब लोक कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी ने बीजेपी के साथ हाथ मिलाया है. हालांकि अभी तक बीजेपी और पंजाब लोक कांग्रेस के बीच सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है. पंजाब की सभी 117 सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.