Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए टिकट बंटवारे के बाद से ही कांग्रेस (Congress) पार्टी को नेताओं की बगावत का सामना करना पड़ रहा है. सुनाम से कांग्रेस की नेता दमन बाजवा (Daman Bajwa) ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. दमन बाजवा ने पहले सुनाम से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पर्चा भी दाखिल किया था. दमन बाजवा हालांकि चुनाव लड़ने का फैसला वापस ले चुकी हैं.


बीजेपी के पंजाब प्रभारी गजेंद्र सिंह शेखावत ने दमन बाजवा को पार्टी में शामिल होने का न्यौता दिया. दमन बाजवा ने गजेंद्र शेखावत का न्यौता स्वीकार करते हुए उनसे मुलाकात की और बीजेपी ज्वाइन कर ली. दमन बाजवा ने कहा, ''गजेंद्र शेखावत ने मुझे बताया कि बीजेपी को मेरे जैसे ईमानदार लोगों की जरूरत है जो कि जमीन पर मेहनत करते हैं. मुझे बीजेपी का यह प्रस्ताव पसंद आया.''


दमन बाजवा सुनाम से कांग्रेस पार्टी का टिकट मांग रही थी. दमन बाजवा ने दावा किया कि कांग्रेस हाईकमान ने मुझे वादा किया था कि मेरे समर्थकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा. लेकिन कांग्रेस पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया. 


दमन को मिला था चन्नी का समर्थन


दमन बाजवा ने सुनाम से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया था. हालांकि बाद में दमन बाजवा ने चुनाव लड़ने का फैसला वापस ले लिया. दमन बाजवा को बीजेपी में क्या भूमिका दी जाएगी इस पर स्थिति अभी साफ नहीं है. 


दमन बाजवा को कांग्रेस पार्टी ने 2017 में सुनाम से विधानसभा चुनाव का टिकट दिया था. लेकिन दमन बाजवा को आम आदमी पार्टी के नेता अमन अरोड़ा के सामने हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस पार्टी ने सुनाम से जसविंदर सिंह को टिकट दिया है. हालांकि चरणजीत सिंह चन्नी ने दिसंबर में एक मीटिंग के दौरान दमन की उम्मीदवारी का समर्थन किया था.


Punjab Election: क्या चुनावी राजनीति से संन्यास लेने के बाद कांग्रेस का साथ छोड़ेंगे सुनील जाखड़? खुद दिया है जवाब