Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करने से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी को तगड़ा झटका लगा है. राज्य में पार्टी का दलित चेहरा रहे पूर्व मंत्री जोगिंदर सिंह मान ने कांग्रेस से अलविदा कह दिया है. जोगिंदर सिंह मान (Joginder Singh Mann) पंजाब एग्रो इंडस्ट्रीज कारपोरेशन के चेयरमैन थे. जोगिंदर सिंह को कैबिनेट मंत्री का दर्जा हासिल था और उन्होंने कांग्रेस छोड़ने के साथ ही इस पद से भी इस्तीफा दे दिया. 


तीन बार के विधायक रहे जोगिंदर सिंह ने कहा कि वो कांग्रेस में रहते हुए ही अपना जीवन त्यागना चाहते थे. उन्होंने कहा, ''मैंने सपना देखा था कि कांग्रेस में रहते हुए ही मेरी जान जाए. मैं अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेस में रहना चाहता था. लेकिन कांग्रेस पार्टी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले में दोषी है और मेरी आत्मा मुझे कांग्रेस में बने रहने की इजाजत नहीं दे रही.''


जोगिंदर सिंह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी अपनी पुरानी विचारधारा से भटक चुकी है. उन्होंने कहा, ''कांग्रेस पार्टी में सिर्फ मौकापरस्त लोगों को जगह मिल रही है. पार्टी को अपनी विचारधारा याद नहीं रही. मैं पिछले कई महीनों से सो नहीं पा रहा क्योंकि कितने दलित बच्चों को स्कॉलरशिप नहीं मिली है.''


कांग्रेस पार्टी पर लगाए आरोप


जोगिंदर सिंह ने कहा कि कितने बच्चे कपूरथला में स्कॉलरशिप हासिल करने के लिए 40 किलोमीटर दूर से आते हैं. लेकिन प्रशासन उन बच्चों की मदद करने के लिए आगे नहीं आ रहा है.


बता दें कि जोगिंदर सिंह कांग्रेस पार्टी से 50 साल तक जुड़े रहे. पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के लिए जोगिंदर सिंह का इस्तीफा बड़ा झटका है. पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 14 जनवरी को मतदान होना है.


Punjab Election 2022: युवा चेहरों पर दांव लगाएगी कांग्रेस, नवजोत सिंह सिद्धू कर चुके हैं यह दावा