Punjab Election: कांग्रेस के लिए राहत भरी खबर, एक साथ नज़र आए चरणजीत चन्नी और नवजोत सिद्धू
Punjab Election 2022: चरणजीत सिंह चन्नी ने सिद्धू परिवार की ओर से लगाए गए आरोपों के बीच नवजोत सिद्धू का प्रचार किया. कांग्रेस के लिए यह बड़ी राहत की खबर है.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में मतदान से ठीक पहले कांग्रेस (Congress) की मुश्किल थोड़ी कम होती नज़र आ रही है. आंतरिक कलह की खबरों के बीच पार्टी का सीएम चेहरा चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) एक साथ दिखाई दिए. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के लिए अमृतसर ईस्ट में प्रचार किया.
अमृतसर पूर्व से कांग्रेस विधायक सिद्धू के खिलाफ शिरोमणि अकाली दल के बिक्रम सिंह मजीठिया मैदान में हैं. कांग्रेस समर्थकों ने दावा किया कि अमृतसर पूर्व विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने चन्नी का गर्मजोशी से स्वागत किया. चन्नी को 20 फरवरी को होने वाले चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा हाल ही में मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया गया था.
सिद्धू भी इस पद के दावेदारों में शामिल थे, लेकिन पार्टी ने चन्नी को चुना, जो अनुसूचित जाति समुदाय से पंजाब के पहले मुख्यमंत्री हैं. बाद में चन्नी ने सीमावर्ती निर्वाचन क्षेत्र अटारी (सुरक्षित) में पार्टी प्रत्याशी तरसेम सिंह सिलकला के पक्ष में भी प्रचार किया.
20 फरवरी को होगा मतदान
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए चन्नी ने मतदाताओं से निर्वाचन क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया.
अमृतसर ईस्ट में नवजोत सिंह सिद्धू को बेहद कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है. नवजोत सिंह सिद्धू ने बिक्रम मजीठिया को अपने खिलाफ चुनाव लड़ने की चुनौती दी थी. सिद्धू की चुनौती को स्वीकार करते हुए बिक्रम मजीठिया ने अपनी मजीठा सीट को छोड़कर अमृतसर ईस्ट से चुनाव लड़ने का फैसले किया. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.