Dalvir Singh Goldy Joins AAp: कांग्रेस के पूर्व विधायक दलवीर सिंह गोल्डी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं. दलवीर सिंह गोल्डी साल 2022 में भगवंत मान की ओर से संगरूर के सांसद पद से इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार थे. हालांकि, इस चुनाव में अकाली दल (अमृतसर) के सिमरनजीत सिंह मान से हार का सामना करना पड़ा था.
बीजेपी में शामिल होने की चल रही थी चर्चाएं
बता दें कि इससे पहले संगरूर के धूरी से पूर्व विधायक दलवीर गोल्डी के बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं चल रही थी. सूत्रों की मानें तो गोल्डी ने बीजेपी में शामिल होने का फैसला टालते हुए आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया. इस दौरान संगरूर के आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गुरमीत सिंह मीत हेयर भी वहां उपस्थित रहे.
2017 में विधायक बने थे दलवीर सिंह गोल्डी
दलवीर सिंह गोल्डी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में धुरी विधानसभा से चुनाव लड़ा था. उन्होंने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जसवीर सिंह जस्सी को 2838 वोटों से मात देते हुए जीत हासिल की थी. साल 2022 में उन्होंने सीएम भगवंत मान के खिलाफ चुनाव लड़ा लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा.
सुखपाल सिंह खैहरा को टिकट देने से थे नाराज
संगरूर लोकसभा सीट से कांग्रेस की तरफ से सुखपाल सिंह खेरा को टिकट दिए जाने की वजह से दलवीर सिंह गोल्डी पार्टी से नाराज थे. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग गोल्डी को मनाने के लिए उनके घर भी पहुंचे थे लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. बता दें कि दलवीर सिंह गोल्डी संगरूर लोकसभा सीट पर कांग्रेस की तरफ से अपने आप को प्रबल दावेदार मान रहे थे, वे कई महीनों से चुनाव प्रचार भी कर रहे थे. लेकिन सुखपाल सिंह खेरा को टिकट दिए जाने से गोल्डी निराश हो गए.
यह भी पढ़ें: कौन हैं धर्म सिंह छौक्कर? जिनके बेटे को ईडी ने किया गिरफ्तार, लगा है ये आरोप