Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस एक बार फिर से राज्य में अपने संगठन को मजबूत करने की कोशिशों में जुट गई है. हाल ही में किए बदलावों के बाद पार्टी ने राज्य में अपने कार्यकर्ताओं के बीच जोश भरने की मुहिम शुरू की है. कांग्रेस (Congress) की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग (Amarinder Singh Raja) ने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य में आम आदमी पार्टी के नेतृत्व वाली सरकार से मुकाबला करने के लिए तैयार रहने को कहा.


राजा वडिंग की ओर से राज्य के कार्यकर्ताओं और पार्टी के अग्रणी संगठनों के प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई गई. इस बैठक में वड़िंग ने कहा कि आप सरकार को जवाबदेह ठहराने के लिए कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण है और इस सरकार पर जनता से किये गये वादों को पूरा करने का दबाव बनाया जाना चाहिए.


अमरिंदर सिंह राजा ने किया यह दावा


अमरिंदर सिंह राजा ने कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस की भूमिका अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि आप सरकार शुरू से ही लड़खड़ा गई है. पार्टी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, ''जैसे की उम्मीद थी, इस सरकार से लोगों का जल्दी ही मोहभंग हो गया है.''


बता दें कि कांग्रेस ने हाल ही में नवजोत सिंह सिद्धू के स्थान पर अमरिंदर सिंह राजा को प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है. अमरिंदर सिंह राजा पहले ही साफ कर चुके हैं कि वो पार्टी में किसी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसी कड़ी में पार्टी ने नवजोत सिंह सिद्धू पर भी कार्रवाई करने का मन बना लिया है.


CM Bhagwant Mann ने दी Eid की मुकारकबाद, कहा- पंजाब में नहीं पैदा हो सकता नफरत का बीज