Punjab Election: पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में अब सिर्फ 6 दिन का वक्त बाकी है. पंजाब के माझा (Majha) इलाके से कांग्रेस पार्टी को 2017 के विधानसभा चुनाव में 25 में से 22 सीटों पर जीत मिली थी. कांग्रेस (Congress) पार्टी को उम्मीद है कि वह गुरदासपुर (Gurdaspur) और अमृतसर (Amritsar) जिले में पहले जैसी कामयाबी दोहराने में सफल होगी. 


अंग्रेजी अखबार द ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक कांग्रेस पार्टी को माझा में शिरोमणि अकाली दल की वापसी की चिंता भी हो रही है. कांग्रेस को हालांकि माझा इलाके के तीन नेताओं सुखजिंदर सिंह रंधावा, सुखबिंदर सिंह और गुरदासपुर से बरिंदरमित सिंह की कामयाबी का भरोसा है. 


कांग्रेस पार्टी के लिए माझा इलाके में अमृतसर जिला बेहद ही महत्वपूर्ण है. अमृतसर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू भी चुनाव मैदान में हैं. माझा पंजाब का वो इलाका है जहां जट सिख नेताओं का प्रभाव अधिक रहता है. 


दोआबा में बेहतर करने की उम्मीद


पार्टी के एक दिग्गज नेता ने कहा कि माझा के अलावा कांग्रेस की उम्मीदें दोआबा पर भी टिकी हुई हैं. सीनियर नेता ने कहा, ''अकाली अगर माझा में अच्छा करती है तो कांग्रेस को दोआबा और मालवा में अपना प्रदर्शन बेहतर करना होगा. कांग्रेस को दोआबा में 23 में से 15 सीटों पर जीत मिली थी. मालवा में पार्टी 69 में से 40 सीटें जीत पाई थी. चरणजीत सिंह चन्नी के सीएम होने की वजह से दोआबा में कांग्रेस का प्रदर्शन सुधर सकता है.''


बता दें कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान हुआ था. पंजाब विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.


Bhupinder Singh Honey के सीने में हुई दर्द की शिकायत, कपूरथला के हॉस्पिटल में ले जाया गया