Punjab News: पंजाब विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद भी कांग्रेस की आंतरिक कलह थमने का नाम नहीं ले रही है. पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने ना सिर्फ पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर हमला बोला है बल्कि कांग्रेस हाईकमान के फैसले पर भी सवाल उठाए हैं. सुनील जाखड़ ने इशारों में कहा है कि चन्नी को विधानसभा चुनाव में कमान देने का कांग्रेस हाईकमान का फैसला सही नहीं था.
सुनील जाखड़ ने चरणजीत सिंह चन्नी की काबलियत पर सवाल उठाए हैं. सुनील जाखड़ ने कहा, ''रुतबे में एक कमी होती है. इसलिये मैंने कहा था कि सर पर मत बैठाओ. पांव का जूता जितना भी महँगा हो, उसको पाँव में ही पहना जाता है. उसको वहीं रखो, उसकी जगह पर.''
सुनील जाखड़ का कहना है कि चरणजीत सिंह चन्नी को वो जगह नहीं दी जानी चाहिए थी जो दी गई. कांग्रेस नेता ने कहा, ''लीडरशिप को पता होना चाहिये कि सबको उनकी जगह पर कहा रखना है. अगर आप उठाकर सर पर ही बैठा लोगे. हमारे तो एक लीडर ने आप ही कहा था, मेरे वाला तो बर्तन इतना बड़ा नहीं था जितना उसमें सामान डाल दिया.''
कांग्रेस पार्टी के सामने यह मुश्किल
यह पहला मौका नहीं है जब सुनील जाखड़ ने कांग्रेस पार्टी के फैसले पर सवाल उठाए हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान भी सुनील जाखड़ ने कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं को निशाना बनाया था. इसके साथ ही सुनील जाखड़ ने विधायकों का समर्थन मिलने के बावजूद सीएम की कुर्सी नहीं मिलने पर भी दर्द बयां किया था.
नेताओं की आंतरिक कलह के चलते ही कांग्रेस पार्टी अभी तक पंजाब में अभी तक नए प्रदेश अध्यक्ष का एलान नहीं कर पाई है. कांग्रेस पार्टी ने विधानसभा में नेता विपक्ष के नाम की घोषणा भी नहीं की है.
Haryana News: बीबीएमबी के मुद्दे पर पंजाब के साथ आया हरियाणा, नियमों में बदलाव का हुआ विरोध