Punjab News: पंजाब कांग्रेस के भीतर छिड़ी कलह और ज्यादा बढ़ गई है. कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) को निशाने पर लिया है. सुखजिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी को बर्बाद करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही सुखजिंदर सिंह रंधावा ने सिद्धू को 'फिरंगी' तक कह दिया.


सुखजिंदर सिंह का कहना है कि नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी को बर्बाद करने के लिए आए थे. रंधावा ने कहा, ''कांग्रेस ने लोगों के लिए बहुत कुछ किया है. हमारी पार्टी में बुजुर्गों का सम्मान होता है. लेकिन बाहर से आने वाले फिरंगियों ने पार्टी को बर्बाद कर दिया है.''


सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि बाहर से आए व्यक्ति को विधायक और मंत्री बनाना ठीक है, लेकिन जिस भी इंसान के अंदर कांग्रेस का डीएनए ना हो उसे पार्टी की कमान देना सही नहीं है. नवजोत सिंह सिद्धू बीजेपी से कांग्रेस पार्टी में आए थे और उन्हें विधानसभा चुनाव से ठीक पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बना दिया गया था.


निशाने पर हैं सिद्धू


नवजोत सिंह सिद्धू को कांग्रेस पार्टी के अंदर भारी विरोध का सामना करना पड़ रहा है. महंगाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने के लिए कांग्रेस पार्टी की ओर से विरोध प्रदर्शन बुलाया गया था. लेकिन इसी दौरान यूथ कांग्रेस के नेताओं ने सिद्धू को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए.


बता दें कि नवजोत सिंह सिद्धू ने विधानसभा चुनाव में हार के बाद प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था. लेकिन पिछले कुछ दिनों से सिद्धू जिस तरह से एक्टिव हुए हैं माना जा रहा है कि वो एक बार फिर से अध्यक्ष पद की कुर्सी पर दावा ठोंक रहे हैं.


Bhagwant Mann की सरकार अवैध रेत खनन को लेकर एक्शन में, उठाए जा रहे हैं ये कदम