Punjab Election: कांग्रेस की आंतरिक कलह और बढ़ी, कांग्रेस उम्मीदवार ने मनप्रीत बादल को गद्दार कहा
Punjab Election: मनप्रीत बादल को कांग्रेस के नेताओं ने निशाने पर लिया है. मनप्रीत बादल के खिलाफ बेहद ही गंभीर आरोप लगाए गए हैं.
Punjab Election 2022: पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की आंतरिक कलह और ज्यादा बढ़ गई है. बठिंडा (ग्रामीण) से कांग्रेस उम्मीदवार हरविंदर सिंह ने वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल को निशाने पर लिया है. हरविंदर सिंह ने मनप्रीत बादल पर उनके हल्के में दखल देने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं हरविंदर सिंह ने मनप्रीत बादल को गद्दार कहा और उनके खिलाफ एक्शन लेने की अपील की.
हरविंदर सिंह ने कहा, ''मनप्रीत सिंह बादल पार्टी का गद्दार है. मनप्रीत सिंह बादल ने बादल परिवार के साथ हाथ मिलाया है. मुझे हराने के लिए मनप्रीत बादल आम आदमी पार्टी के साथ भी मिला हुआ है. मनप्रीत बादल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ज्वाइन करवाने की कोशिश कर रहा है.''
हरविंदर सिंह ने कांग्रेस हाईकमान को मनप्रीत बादल के खिलाफ एक्शन लेने के लिए लेटर लिखा है. हरविंदर सिंह ने कहा, ''मनप्रीत बादल की तमाम कोशिशों के बावजूद कांग्रेस पार्टी गिद्दड़बाहा और बठिंडा ग्रामीण की सीट जीतने में कामयाब होगी. मैं अपनी पूरी ईमानदारी के साथ चुनाव लड़ रहा हूं.''
पहले भी लगाए मनप्रीत बादल पर आरोप
हरविंदर सिंह को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का समर्थन हासिल है. टिकट बंटवारे से पहले ही सिद्धू ने बठिंडा ग्रामीण से हरविंदर सिंह के नाम का एलान कर दिया था. यह पहला मौका नहीं है जब हरविंदर सिंह ने मनप्रीत बादल पर हमला बोला है.
मनप्रीत सिंह बादल ने हालांकि हरविंदर सिंह के आरोपों पर कुछ नहीं कहा है. मनप्रीत सिंह बादल को कांग्रेस ने बठिंडा से उम्मीदवार बनाया है. पंजाब की सभी 117 विधानसभा सीटों पर 20 फरवरी को मतदान होना है.