Bharat Jodo Yatra: हरियाणा में कांग्रेस ने तेज की भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की तैयारियां, भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधायकों को दिए ये निर्देश
Haryana News: पूर्व CM भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं, मगर रिपोर्ट अंडर द टेबल रखी जाती है.
Bharat Jodo Yatra News: हरियाणा में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Bharat Jodo Yatra) के पहले चरण के बाद अब दूसरे चरण (Second Phase) की तैयारियां होनी शुरू हो गई हैं. पहले चरण की कामयाबी से गदगद कांग्रेस (Congress) ने लोगों को आभार जताते हुए दूसरे चरण के लिए तैयार रहने के लिए कहा है. इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) एक्टिव मोड में नजर आ रहे हैं. विधानसभा के शीतकालीन सत्र (Winter Session) के पहले ही दिन हुड्डा ने कांग्रेस विधायकों की बैठक लेते हुए उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण की तैयारियों में जुट जाने के लिए कहा.
यात्रा में पहले चरण की भीड़ टीजर थी पिक्चर अभी बाकी
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के पहले चरण के दौरान लाखों लोग फिरोजपुर झिरका से फरीदाबाद (Faridabad) और दिल्ली बॉर्डर (Delhi Border) तक यात्रा का हिस्सा बने. उस भीड़ को देखकर यह लगा की यह तो केवल टीजर है पिक्चर तो अभी बाकी है. यानि दूसरे चरण में भीड़ रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
शीतकालीन सत्र के पहले दिन बीजेपी सरकार पर हमलावर हुए हुड्डा
हरियाणा विधानसभा सत्र के पहले दिन पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने खट्टर सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने हरियाणा की पंजाब (Punjab) से तुलना करते हुए कहा कि अब हरियाणा (Haryana) पर भी कर्ज 4 लाख 15 हजार 511 करोड़ के करीब पहुंच गया है बेरोजगारी (Unemployment) में तो हरियाणा पहले ही नंबर वन पर है. अब कर्जे में भी फंसता जा रहा है. राज्य का पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं. सरकार उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. हुड्डा ने बीजेपी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया. हुड्डा ने भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का जिक्र करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान देखा की हालात बहुत खराब हैं. वहीं किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए हुड्डा ने कहा कि किसानों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. किसानों का खेती से मोह भंग होता जा रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने फिर सड़कों का जिक्र करते हुए कहा कि 6 जनवरी को फिर राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में आ रही है. अब जीटी रोड की हालत भी देखी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Haryana: अवैध शराब से हुई मौत के आंकड़ों की होगी जांच, गृह मंत्री अनिल विज ने सदन में दिया जवाब