Haryana News: हरियाणा में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर कांग्रेस (Congress) ने मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई वाली बीजेपी (BJP) सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला (Randeep Surjewala) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि हरियाणा की बेरोजगारी दर देश में सबसे ज्यादा है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी की ताजा रिपोर्ट का हवाला देते हुए सुरजेवाला ने यह दावा किया.


सुरजेवाला ने कहा, ''हरियाणा में बेरोजगारी दर 34.5 फीसदी के साथ देश में सर्वाधिक है, जो राष्ट्रीय बेरोजगारी दर का चार गुना है. राज्य में हर दूसरे महीने भर्ती घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार असली सरगना को बचाने की कोशिश कर रही है.''


कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार की कथित गलत नीतियों के कारण हरियाणा के युवा बेरोजगारी का खामियाजा भुगत रहे हैं. उन्होंने कहा, ''राज्य सरकार के विभिन्न विभागों, बोर्ड और निगमों में कथित तौर पर 3.32 लाख पद खाली पड़े हैं, जो कुल 7.60 लाख नियमित पदों का लगभग 43 प्रतिशत है. निजी क्षेत्र में भी नौकरियां लगातार घट रही हैं.''


सुरजेवाला ने की यह मांग


सुरजेवाला ने दावा किया कि पेपर लीक माफिया राज्य सरकार की नाक के नीचे फल-फूल रहा है, लेकिन बीजेपी-जेजेपी सरकार विपक्ष की ओर से बार-बार मांग किये जाने के बावजूद असली दोषियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.


पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सीधी निगरानी में जांच की मांग करते हुए, सुरजेवाला ने कहा कि पिछली एचसीएस (प्रारंभिक) और डेंटल सर्जन की प्रवेश परीक्षा को रद्द करना पड़ा क्योंकि खुलेआम भ्रष्टाचार और अनियमितताएं उजागर हुई हैं, लेकिन रिश्वत के पैसे के सफेदपोश लाभार्थियों की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए.


CM Bhagwant Mann ने भ्रष्टाचारियों को नहीं बख्शने के दिए संकेत, इसलिए मांगा थोड़ा और वक्त