Raja Warring Attacks on CM Bhagwant Mann: पंजाब (Punjab) कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग (Amrinder Singh Raja Warring) ने राज्य के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला बोला है. राजा वडिंग ने सीएम भगवंत मान के ट्वीट पर कहा है, "आतंकवाद के समय में भी थाने पर कब्जा नहीं हुआ था. अजनाला (Ajnala) घटना करने वालों पर आपको करवाई करनी पड़ेगी. ये कह रहे हैं कि रोटियां सेक रहे हैं, पंजाब के हालत खराब है सारी दुनिया को पता है, पुलिस के सिर फाड़ दिए आपने कोई कार्रवाई नहीं की, अगर सीएम आपने कोई कार्रवाई नहीं की तो हम तो करेंगे."


साथ ही अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने टांडा में जो लुटेरे ने पर्स छीन लिया और स्कूटी पर जा रही महिला के बच्चे ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे आने से मौत होने की घटना को लेकर भी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि पंजाब में शांति नहीं है. लॉ एंड आर्डर नहीं है. वहीं कुंवर विजय प्रताप के बयान पर राजा वडिंग ने कहा कि घर का भेदी लंका ढाए, आज इनका अपना एमएलए ही कह रहा है.


कुलदीप सिंह धालीवाल पर भी साधा निशाना


वहीं उन्होंने कृषि मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल के बयान को लेकर कहा कि वो सिर्फ कहते हैं, करते कुछ नहीं. हर काम कह देते हैं, करते कुछ नहीं, कोई भी काम हो, वे कहते हैं हम ये कर देंगे, वो कर देंगे पर करते कुछ नहीं. लोगों को सरकारी गेंहू नहीं मिल ने को लेकर राजा वडिंग ने कहा कि सरकार सब कुछ छीन रही है गरीबों से. सिर्फ गिदड़बाहा में ही चार हजार के करीब लोगों का कार्ड काट दिया गया है. क्या यही बदलाव है, लोगों ने इनको वोट दिए और ये उन गरीब लोगों को देना तो क्या है, उनसे छीन रहे हैं. गेंहू किसी को मिल ही नहीं रही है.


ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala Murder Case: पंजाबी सिंगर मनकीरत औलख को NIA ने चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर रोका, सामने आई ये बड़ी वजह