Punjab News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक अश्वनी सेखड़ी (Ashwani Sekhri) भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ (Sunil Jakhar) की मौजूदगी में मंगलवार को यहां पार्टी में शामिल हो गए. दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने और पार्टी में शामिल होने का इरादा जताने के कुछ दिनों बाद सेखड़ी भाजपा से जुड़ गए. अश्वनी सेखड़ी 1985, 2002 और 2012 में तीन बार बटाला विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं.
अश्वनी सेखड़ी भाजपा में हुए शामिल
बता दें, अश्वनी सेखड़ी (Ashwani Sekhri) ने 2002 से 2007 के बीच अमरिंदर सिंह नीत तत्कालीन सरकार में मंत्री पद भी संभाला. सेखड़ी ने 16 जुलाई को दिल्ली में शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही थीं. पंजाब कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह, सुनील जाखड़ और जयवीर शेरगिल के बाद अब अश्वनी सेखड़ी ने बीजेपी का दामन थामा. पार्टी के सूत्रों का कहना था कि सेखड़ी पीपीसीसी अध्यक्ष राजा वड़िंग के कामकाज से असंतुष्ट थे और उनके द्वारा लगातार खुद को नजरअंदाज किया जा रहा था.
सुनील जाखड़ की रणनीति से बीजेपी मजबूत दिखाई दे रही है
पंजाब में बीजेपी की तरफ से बनाए गए नए प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की रणनीति से बीजेपी के मजबूती बढ़ती दिखाई दे रही है. जाखड़ की कांग्रेस में भी एक मजबूत पकड़ मानी जाती थी. जिसकी वजह से आज कांग्रेस के नेता भी बीजेपी में उनके नेतृत्व में जुड़ना चाह रहे है. प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद जाखड़ कह भी चुके है कि बीजेपी पंजाब में ऐसी मौजूदगी बनाने की तैयारी में है जहां उसे किसी और साथी के सहारे की जरूरत न पड़े.
ये भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा में बीजेपी से नाराज हुए नेता, 100 ने दिया इस्तीफा, जानिए क्या है पूरा मामला