Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने मध्य प्रदेश में बीजेपी (BJP) की ओर से ओबीसी समाज से आने वाले डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) को सीएम बनाने पर प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी के ओबीसी कार्ड पर हुड्डा ने कहा कि हमारे पास केवल ओबीसी के लोग थे, अशोक गहलोत भी ओबीसी से हैं और भूपेश बघेल भी ओबीसी हैं. 


इसके अलावा कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला और कुमारी शैलजा के हरियाणा में दौरा करने पर भी उन्होंने बयान दिया. हुड्डा ने कहा, "दोनों कांग्रेस के नेता हैं. अच्छा है घूम रहे हैं और पार्टी मजबूत करें." साथ ही इंडिया गठबंधन पर भी उन्होंने बड़ी बात कही. पत्रकारों के पूछने पर कि आने वाले दिनों में इंडिया गठबंधन का कितना असर देखते हैं तो उन्होंने कहा कि अभी शुरुआत है. यह अच्छा है, लोकतंत्र में दोनों सत्तारूढ़ सरकार और विपक्ष को पर्याप्त मजबूत होना चाहिए, तभी यह काम करेगा. यह केवल शुरुआत है, यह अच्छा होगा.



'बीजेपी-जेजेपी सरकार से तंग आ चुके हैं लोग'


गौरतलब है कि 2024 में होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनाव को देखते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा इन दिनों लगातार राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. इस दौरान वे बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार पर हमलावर रहते हैं. हाल ही में उन्होंने कहा था कि राज्य की बीजेपी-जेजेपी सरकार के खिलाफ बढ़ता जनाक्रोश राज्य में सत्ता परिवर्तन का संकेत दे रहा है.


हुड्डा ने कहा था कि जनता के उत्साह और समर्थन को देखकर प्रदेश में परिवर्तन निश्चित है. इसे कोई नहीं रोक सकता. लोग बीजेपी-जेजेपी सरकार से तंग आ चुके हैं. जनता ने 2024 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार लाने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा था कि नौ साल बाद हर व्यक्ति ठगा हुआ महसूस कर रहा है.


ये भी पढ़ें- Drug Smuggling Case: 'भगवंत मान ने प्रेम पत्र भेजा है', नशा तस्करी केस में SIT के तलब करने पर बोले बिक्रम सिंह मजीठिया