Haryana Politics: 'हरियाणा में थोथे प्रचार-झूठे समाचार और बेलगाम भ्रष्टाचार वाली सरकार‘, भूपेंद्र हुड्डा का हमला
Bhupinder Singh Hooda News: हरियाणा विधानसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत 15 दिसंबर से होने वाली है. इससे पहले पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार को घेरा है.
Haryana News: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी (BJP) और जेजेपी (JJP) की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार तीन दिन का विधानसभा सत्र बुलाकर सिर्फ चर्चा की औपचारिकता निभा रही है. कांग्रेस पार्टी ने 24 से ज्यादा मुद्दों पर स्थगन और ध्यान आकर्षण प्रस्ताव दिए हैं, जिन पर चर्चा के लिए लंबा वक्त चाहिए. पूर्व सीएम ने बीजेपी-जेजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा में थोथे प्रचार, झूठे समाचार और बेलगाम भ्रष्टाचार वाली सरकार चल रही है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आरोप लगाते हुए कहा कि झूठे और खोखले प्रचार के लिए सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग हो रहा है. इसका ताजा उदाहरण विकसित भारत संकल्प यात्रा है. अपने राजनीतिक एजेंडे के लिए बीजेपी-जेजेपी स्कूली बच्चों और सरकारी कर्मचारियों का इस्तेमाल प्रचार में कर रही है. अखबारों में बड़े-बड़े विज्ञापन देकर सरकार जनता को बरगलाने की कोशिश कर रही है, लेकिन प्रदेश की जनता इस सरकार के कारनामे जान चुकी है और अब किसी बहकावे में नहीं आने वाली.
‘कौशल रोजगार निगम बना भ्रष्टाचार का अड्डा’
वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम युवाओं के शोषण और भ्रष्टाचार का अड्डा है. इसमें संवैधानिक नियम अनुसार न धरातल पर न ही मेरिट, न ही योग्यता और न आरक्षण का प्रावधान है. पारदर्शिता का तो कोई मतलब ही नहीं है. युवाओं को पक्की नौकरी देने की बजाय सरकार खुद ठेकेदार बन गई है. प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर खाली पड़े करीब 2 लाख पदों पर पक्की भर्ती कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
‘15 दिसंबर से शुरू होगा विधानसभा सत्र’
बता दें कि हरियाणा विधानसभा का शीतकालीन सत्र 15 दिसंबर से 19 दिसंबर तक चलने वाला है. बीच में 2 दिन 16-17 दिसंबर को अवकाश रहने वाला है. इसको लेकर विपक्ष खट्टर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है.