Punjab Lok Sabha Chunav 2024: कांग्रेस नेता और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने आम आदमी पार्टी पर निशाना है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में पंजाब की हालत बदहाल है. कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है. गरीबों की कोई सुध लेने वाला नहीं है. कानून का मखौल उड़ाने वालों के आगे ‘आप’ के कर्ताधर्ता बेबस और लाचार नजर आते हैं.


चरणजीत सिंह चन्नी ने अवैध माइनिंग और महिलाओं को प्रतिमाह एक हजार रुपये दिए जाने को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि आप सियासी मोर्चे पर कोई भी कदम अपने सियासी हित को ध्यान में रखते हुए उठाती है. सच्चाई तो यह है कि इस पार्टी को जनता के हितों से कोई सरोकार नहीं है.


‘पंजाब की शराब नीति में घोटाले के लगाए आरोप’ 
कांग्रेस नेता ने पंजाब की शराब नीति में घोटाले के आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि पंजाब में नशा अपने चरम पर है. सरकार की ओर से नशा मुक्ति की दिशा में उठाए जा रहे कदम पूरी तरह से खोखले साबित हो रहे हैं. चन्नी ने आगे कहा, “आम आदमी पार्टी के नेतृत्व में प्रदेश का हर वर्ग खुद को शोषित महसूस कर रहा है."


सिर्फ अपने राजनीतिक हितों से सरोकार- चन्नी
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा इस सरकार को न ही किसानों के हितों से कोई सरोकार है और ना ही व्यापारियों के हितों से. इसे सिर्फ और सिर्फ अपने राजनीतिक हितों से सरोकार है. ये लोग जनता से झूठे वादे कर सत्ता तक पहुंच जाते हैं और इसके बाद भूल जाते हैं, लेकिन शायद इन्हें यह नहीं पता कि लोकतंत्र में जनता ही सर्वोपरि होती है.


चन्नी ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार शिक्षा के क्षेत्र में भी फिसड्डी साबित हुई है. अभी तक एक भी मेडिकल कॉलेज खोलने की दिशा में इस सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया है. आज भी उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए हमारे सूबे के बच्चों को अपने घर-परिवार छोड़कर बड़े महानगरों का रुख करना पड़ता है.


यह भी पढ़ें: Ranjit Singh Murder Case: गुरमीत राम रहीम को बड़ी राहत, डेरा मैनेजर रंजीत सिंह हत्याकांड में HC ने किया बरी