Chaudhary Birender Singh News: हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों पर धुआंधार चुनावी कैंपेन जारी है. यहां बीजेपी, कांग्रेस और जेजेपी की लगातार रैलियां हो रही हैं. इस बीच हाल ही में बीजेपी छोड़कर घर वापसी करने वाले कांग्रेस नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने एबीपी लाइव पॉडकास्ट से खास बातचीत में कहा कि बीजेपी लोकसभा की 10 सीटों में से आधी सीटें भी ले आए तो बड़ी बात होगी.
चौधरी बीरेंद्र सिंह ने कहा, ''दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के लोगों को हरियाणा में जिस तरीके लोग स्वागत करते हैं, वो सबको पता है. गांव में नहीं घुसने देते हैं, लेकिन वो मानते नहीं हैं. मैंने तब के सीएम से कहा कि अपनी विचारधारा मेहरबानी करके साइड में रखो और लोगों से संपर्क करते हैं वो करो.''
मनोहर लाल खट्टर को लेकर बीरेंद्र सिंह का दावा
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ''हर जगह पोर्टल शुरू कर दिए, न पोर्टल चलाना किसानों को आता है और न जिसे रोजगार चाहिए उसे आता हा. हमें चीजों को सरल बनाने के लिए काम करना चाहिए. हरियाणा में जो बीजेपी 10 की 10 सीटों की बात करती थी, कहीं नजदीक भी नहीं है. आधी सीटें भी पा ले तो बड़ी बात होगी.'' इस समय राज्य की सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.
उन्होंने कहा, ''मैंने एक साल पहले हरियाणा के सीएम रहे मनोहर लाल खट्टर से यहां तक कहा कि एक चीज छोड़नी पड़ेगी और एक चीज आपको करनी होगी. उन्होंने पूछा क्या...मैंने कहा कि आपको पार्टी की विचारधारा जो है कि हम इसे जन-जन तक पहुंचाएं ये छोड़नी होगी, अगर तीसरी बार सरकार बनानी है तो. मैंने कहा कि आप लोगों तक पहुंच बनाइए, लोगों के लिए काम कीजिए. किसानों ने आंदोलन किया. क्यों किया? क्योंकि आपने उनके लिए काम नहीं किया. जाति में लोगों को बांटकर राज नहीं कर सकते हैं.''
बीजेपी में रहते हुए बेटे ब्रीजेंद्र सिंह को टिकट नहीं मिलने की अटकलों पर बीरेंद्र सिंह ने कहा, ''सत्ता अलग बात है, लोगों के साथ रहना अलग बात है. बीजेपी टिकट देती, नहीं देती...अलग बात है. क्यों नहीं देती. एक आदमी 3 लाख से अधिक वोटों से जीतता है.''