Haryana Politics: दीपेंद्र हुड्डा ने हरियाणा की BJP-JJP सरकार को घेरा, धान और कोयले को लेकर खड़े किए सवाल
Deependra Singh Hooda News: कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि धान के खरीद के एक्सपोर्ट पर रोक लगा रखी है. इसकी वजह से भाव गिरते जा रहे हैं.
Haryana News: कांग्रेस (Congress) के राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा (Deepender Singh Hooda) ने बीजेपी (BJP) की केंद्र और प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन सरकार पर निशाना साधा है. दीपेंद्र हुड्डा ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक वीडियो शेयर कर धान के एक्सपोर्ट पर रोक लगाने और कोयले के इंपोर्ट पर सवाल खड़े किए है. उन्होंने कहा कि किसान (Farmer) की धान मंडी में आते ही चावल का एक्सपोर्ट बैन कर दिया जाता है, ताकि सरकार के करीबी उद्योगपति बाद में मोटा मुनाफा कमा सकें. वहीं उद्योगपति सस्ता कोयला इंपोर्ट करके हरियाणा को महंगी बिजली बेचते हैं. डबल ईंजन की सरकार किसानों और गरीबों पर महंगाई की डबल मार मार रही है.
कांग्रेस नेता ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने धान के खरीद के एक्सपोर्ट पर रोक लगा रखी है. इसकी वजह से भाव गिरते जा रहे हैं. आज हमारे खाद्यान भंडारों में खाद्यान उपलब्ध है, एक्सपोर्ट में सही भाव मिलता है तो उसे बंद कर दिया जाता है. वहीं बंद भी ऐसे समय में किया जाता है, जब किसानों का धान एक्सपोर्ट होता है तो रोक हटा दी जाती है. हर साल ऐसे ही किया जाता है. सीजन के लास्ट में एक्सपोर्ट से रोक हटाने का उद्देश्य भी ऐसे लोगों को लाभ देना है. वहीं उन्होंने कहा कि कोयले का बड़ा घोटाला सामने आया है. विदेश से कोयला लाकर प्रदेश को बिजली दी जाती है.
किरण चौधरी ने भी साधा निशाना
वहीं हरियाणा कांग्रेस की वरिष्ठ नेता किरण चौधरी ने भी गठबंधन सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा कि गठबंधन सरकार का किसान भाइयों के साथ छलावे का सिलसिला बरकरार है. हर बिजाई सीजन में डीएपी की किल्लत आम बात हो गई है. अगर स्टॉक पर्याप्त है तो फिर कालाबाजारी क्यूं हो रही है और इसे रोकने के लिए सरकार क्या कर रही है? लाख झूठे बयान दे सरकार, सच्चाई तो हमारे भुगत रहे किसान भाइयों और प्रदेश के सामने है.